विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की पत्नी और फेमस प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज (Rekha Bhardwaj) अपने अनूठे गायन शैली और लहजे के लिए काफी पसंद की जाती हैं। उन्होंने ‘बदलापुर’ समेत ‘हैदर’ जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं। लेकिन इन दिनों ये सिंगर टीवी पर आने वाले म्यूजिक रियलिटी शो को लेकर काफी नाराज हैं और अपना गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं।
रेखा भारद्वाज (Rekha Bhardwaj On Reality Show) ने रियलिटी सिंगिंग शो पर कई वजहों को लेकर आपत्ति जताई और गुस्सा जताते हुए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘ मुझे समझ में नहीं आता है कि म्यूजिक रियलिटी शो में इतना ड्रामा क्यों डाला जाता है?” रेखा को लगता है कि इस तरह के शोज बच्चों का बचपन और उनकी मासूमियत उनसे छीन रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा-
मुझे जो चीज निराश और दुखी करती है वो ये कि इन बच्चों को संगीत को इबादत की तरह सिखाने की बजाए हम उन्हें संगीत की प्रतियोगिता करना, वोट मांगना और ग्लैमरस दिखाने के तौर पर सिखा रहे हैं। गुरु-शिष्य परंपरा के नाम पर हम उनके बचपन और मासूमियत को तबाह करने का काम कर रहे हैं।
इन होनहार बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं है। प्रार्थना करती हूं कि खुदा ना करे मैं कभी इस तरह के औसत दर्जे के शो का हिस्सा बनूं। संगीत के नाम पर बस इतना रह गया है, शोर करो और डांस करो।
देखिए ये ट्वीट…
What disappoints me and saddens me is that rather than guiding these kids to treat music as Ibaadat/Prayer we are teaching them to compete /ask for votes/ learn to look glamorous … in the name of Guru Shishya Parampara we are using their age and spoiling their innocence !!
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) September 1, 2019
रेखा के इन ट्वीट का कई यूजर्स सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और कमेंट से अपनी राय जाहिर करते दिखे। एक यूजर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, ‘बच्चों के बारे में परवाह कौन करता है मैडम? ये सिर्फ बिजनेस है और इसकी जड़ों में टीआरपी है।’
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘बिल्कुल सही, वो दौर कितना अच्छा था जब सोनू निगम सारेगामापा होस्ट करते थे और जज भी एक से बढ़कर होते थे। 90’s के दौर के उस शो को मैं मिस करता हूं।’
एक और यूजर ने इन शो पर नाराजगी जताते हुए लिखा, ‘वो भावुक कर देने वाली कहानियां, पर्दे पर रोते माता-पिता, एंकर द्वारा दी जाने वाली सहानुभूति और जज… सब फर्जी होते हैं।’
आपका इस बारे में क्या कहना है, कमेंट करके हमें बताएं।
रियलिटी शो में बच्चों के डांस पर अब ‘सरकार’ की नजर, इस वजह से चैनलों को जारी की एडवाइजरी…