Rekha And Akshay Kumar Hot Video: भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रेखा (Rekha) का आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मीं रेखा यानी भानुरेखा गणेशन ने फ़िल्मी जगत में अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग जगह बनाई. उनकी डेब्यू फिल्म तेलुगु मूवी ‘रंगुला रतलाम’ थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘अंजाना सफर’ साल 1969 में आई थी, लेकिन अभिनेता बिश्वजीत के साथ उनके 5 मिनट तक चले एक ‘किस’ सीन के चलते इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने से मना कर दिया था. इस फिल्म में रेखा मात्र 15 साल की थीं.
रेखा (Rekha) अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी चर्चित रही हैं. साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में रेखा ने तब 42 साल की उम्र में अपने से 13 साल छोटे को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ कई कई बोल्ड सीन दिए थे. उनके इन सीन्स की जमकर चर्चा हुई थी. इसके बाद अक्षय कुमार और रेखा के लिंकअप की खबरों ने भी जोर पकड़ा था.
यह भी पढ़ें: Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने का दिया था जिम्मा, पुलिस ने नाबालिक समेत अन्य को किया गिरफ्तार
फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में रेखा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल तक में कई सारे इंटिमेट सीन दिए थे. इस दौरान रेखा अपना आपा खो दिया और अपने नाखून अक्षय की पीठ पर गड़ा दिए थे. जिससे अक्षय की पीठ पर जख्म भी बन गए थे.
यह भी पढ़ें: HBD Rekha: पति की मौत के बाद उन्हें देखने तक नहीं गई थीं रेखा! लोगों ने दे दिया था नेशनल वैंप का खिताब
Akshay Kumar संग Rekha हो गई थीं ‘वाइल्ड’, पीठ पर धंसा दिए थे अपने नाखून
जब ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी तो रेखा 42 साल की थीं जबकि अक्षय कुमार महज 29 साल के थे. फिल्म में दोनों के इतने बोल्ड सीन देख सभी हैरान रह गए थे. इस फिल्म में पहली बार रेखा ने निगेटिव किरदार निभाया था. ने खूब पसंद किया. फिल्म में अक्षय के किरदार से ज्यादा रेखा के अभिनय की तारीफ़ हुई थी. उस साल सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में शामिल हुई.
यह भी पढ़ें: जन्म के बाद अस्पताल में पंजाबी बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ऐसे ढूंढा एक्ट्रेस की मां ने
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: