Republic Day 2020: इस साल 26 जनवरी 2020 को भारत अपना 71 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्कूली बच्चे इससे जुड़े कार्यक्रमों की रिहर्सल में जुटे हैं। बहरहाल गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, देश की महान विभूतियों का जन्मदिन आदि मौके हमें देशभक्ति के रस में सराबोर कर देते हैं। देशभक्ति की बात हो और बॉलीवुड का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
बॉलीवुड में ऐसी तमाम फिल्में बनी हैं जो जनता को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए काफी हैं। 21वीं सदी के नायकों की फिल्मों की बात करें तो रंग दे बसंती, होलिडे, बेबी, चक दे इंडिया, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, मंगल पांडे, लक्ष्य, भाग मिल्खा भाग, मैरीकॉम, स्वदेश सरीखी तमाम ऐसी फिल्में हैं जो 2000 के बाद आई हैं और इनका किसी व्यक्ति विशेष के जीवन से जुड़ा सीधा कनेक्शन भारत देश और देशभक्ति से था। देशभक्ति से लबरेज बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स की बात करें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड फिल्मों के यह 10 दमदार डायलॉग्स:
Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की कुछ ख़ास बातें, जिनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे
1. बेबी: रिलीजन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में ‘इंडियन’ लिखते हैं – अक्षय कुमार।
2. चक दे इंडिया: मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है…इंडिया – शाहरुख खान।
3. लक्ष्य: ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं – ऋतिक रोशन।
4. गदरः एक प्रेम कथा: हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा – सनी देओल।
5. रंग दे बसंती: अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है। जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है – आमिर खान।
6. बॉर्डर: शायद तुम नहीं जानते ये धरती शेर भी पैदा करती है – सुनील शेट्टी।
7. रंग दे बसंती: कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे बेहतर बनाना पड़ता है – आर. माधवन।
8. होलिडे: जब वहां बॉर्डर पे लोग अपनी नींद की परवाह न करते हुए जागते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है – अक्षय कुमार।
9. मां तुझे सलाम: दूध मांगोगे हम खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे – सनी देओल।
10. मंगल पांडे: ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी…आने वाले कल के लिए – आमिर खान।
Delhi Metro Services On Republic Day: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, जानिए मेट्रो का समय