फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की चैरिटेबल पहल बीइंग ह्यूमन (Being Human) सिर्फ एक “शो ऑफ” है। “दबंग” के निर्देशक ने यह भी आरोप लगाया कि चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। अभिनव कश्यप ने ये आरोप शुक्रवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट में लगाए, जहां उन्होंने सरकार से अपने अंत में पूरी मदद का आश्वासन देते हुए मामले की जांच करने का अनुरोध किया।
अभिनव ने लिखा, “जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आईडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है… दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आँख के सामने 5 साइकिल बंटती थी… अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी.. सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केसेस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें… बीइंग ह्यूमन आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है.. और पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लौन्ड्रिंग चल रही है…. सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग…. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है…