दिवंगत एक्ट्रेस सुशांत केस में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच तेज कर दी है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) की नई व्हॉट्सऐप चैट लीक हुई है। जिसके बाद NCB ‘ड्रग्स ऐंगल’ में पूछताछ कर रही है। रिया की चैट में एमडीएमए और मारूआना नाम के ड्रग्स के बारे में बातचीत होती नजर आई है।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने की बात कह रही हैं। वायरल हो रही चैट 15 मार्च 2020 की ही है। रिया, शौविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि ‘वह दिन में 4 फूकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना।’ जिसके जवाब में शौविक लिखते हैं कि ‘क्या उसे बड चाहिए।’
Maharashtra: Samuel Miranda brought to Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai. He was detained by NCB this morning under provisions of Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 after a search was conducted at his residence. pic.twitter.com/COINdOIB3f
— ANI (@ANI) September 4, 2020
‘ड्रग्स’ की बात सामने आने के बाद NCB ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उन ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है। NCB की टीम का रिया और सैमुअल के घर पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें सीबीआई की टीम सुशांत की थेरेपिस्ट सुसैन वॉकर से पूछताछ के लिए डीआरडीओ ऑफिस बुलाया। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर केस पेचीदा होता जा रहा है। हर रोज इस केस में नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रुति मोदी के वकील का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि श्रुति मोदी, सुशांत के यहां से 10 दिन बाद ही जॉब छोड़ना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें सुशांत द्वारा लिए जाने वाले ड्रग्स के बारे में पता चल गया था।
रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर NCB की रेड, सर्च किये जा रहे मोबाइल-लैपटॉप