बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके चाहने वाले इस केस में लगातार सीबीआई (Sushant CBI) जांच की मांग कर रहे हैं। बहुत से फैंस और बिहार के नेता गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी सीबीआई जाँच की मांग कर चुके हैं। वहीं अब खुद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सोशल मीडिया के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह से भी सीबीआई जाँच की मांग की है। जिस पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
रिया ने पोस्ट में लिखा “आदरणीय अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूँ। सुशांत को ग़ुजरे हुए एक महीना हो गया है। मेरा सरकार पर पूरा विश्वास है, लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप CBI जांच की मांग को मान लें। मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत सिंह किस दबाव में आकर ये कदम उठाने पर मजबूर हो गए। सत्यमेव जयते।’
सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI जांच की मांग पहुँची गृह मंत्री अमित शाह के पास, मिला ये जवाब
रिया की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। रिया की इस पोस्ट को नौटंकी तक बता दिया तो किसी ने इसे पीआर का तरीका बताया है। रवि तिवारी बिहारी नाम के यूजर ने लिखा “यह नौटंकी आप बन्द कीजिये। सच क्या है और झूठ क्या है, यह हमें पता है। जल्दी ही सच्चाई दुनिया के सामने आएगी फिर बहुत लोगो के चेहरे बेनकाब होंगे महोदया..”
यह नौटंकी आप बन्द कीजिये। सच क्या है और झूठ क्या है, यह हमें पता है।
जल्दी ही सच्चाई दुनिया के सामने आएगी फिर बहुत लोगो के चेहरे बेनकाब होंगे महोदया..— Ravi Tiwari Bihari (@iRaviTiwari) July 16, 2020
इसी के साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको ऐसा करने के लिए आपकी पीआर टीम ने बोला होगा कि इस तरह से एक ट्वीट कीजिए।
PR ne bola hoga make one such tweet!! #SSRCaseIsNotSuicide
— 🦋#JusticeForSushantSinghRajput (@rupali0023) July 16, 2020
Don't make it feel like suicide we all know he was killed .
If u are his gf why did u delete his all PicZ from ua instagram profile?? U denied when he was alive that ua in relationship with him? Why now ua accepting it when he is no more?? ❓❔❓— YASHI (@Yashii88) July 16, 2020
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक वकील को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में संभावित सीबीआई जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संसाधित करने के लिए नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी स्वामी ने ट्वीट कर दी।
हिमांशी खुराना की बिगड़ी तबियत तो करवाया कोरोना टेस्ट, जानिये क्या है रिजल्ट की अपडेट