फिल्म ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘लव सोनिया’ के प्रचार के लिए ब्रिटेन पहुंची ऋचा चड्ढा

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, 'लव सोनिया' एक लड़की सोनिया की कहानी है, जो भारत, हांगकांग और लॉस एंजिल्स में मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती है।

  |     |     |     |   Updated 
फिल्म ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘लव सोनिया’ के प्रचार के लिए ब्रिटेन पहुंची ऋचा चड्ढा
फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा

फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि ‘लव सोनिया’ महत्वपूर्ण विषय-वस्तु के साथ एक महत्वपूर्ण फिल्म है। उन्होंने ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में ब्रिटेन पहुंची हैं। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, ‘लव सोनिया’ एक लड़की सोनिया की कहानी है, जो भारत, हांगकांग और लॉस एंजिल्स में मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती है।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि लव सोनिया अब भी दुनियाभर की यात्रा कर रही है और पहचान बना रही है। इसे सब जगह पसंद किया जा रहा है। यह अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय-वस्तु के साथ महत्वपूर्ण फिल्म है। इसी के प्रचार के लिए मैं ब्रिटेन जा रही हूं। इसके बाद मैं मुंबई वापस आऊंगी और अपनी वापसी के तुरंत बाद फिर से फिल्म सेक्शन 375 की शूटिंग शुरू करूंगी।’

तबरेज नूरानी के निर्देशन वाली फिल्म लव सोनिया के प्रचार के लिए ब्रिटेन जाने से पहले, ऋचा मुंबई में ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया, ‘कुछ दिनों पहले मुंबई में शूटिंग शुरू हुई थी और इसके लिए मैंने वादा कर दिया था और उसके बाद ब्रिटेन में प्रीमियर का हिस्सा बनना था।’ फिल्म में मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, अनुपम खेर, साई ताम्हणकर, आदिल हुसैन, डेमी मूरे, मृणाल ठाकुर और फ्रीडा पिंटो जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

छोटे शहरों की महिलाओं को दिखाना चाहती हैं ‘लव सोनिया’
रिचा चड्ढा सेक्स तस्करी पर जागरूकता पैदा करने के लिए देशभर के छोटे शहरों में अपनी अगली फिल्म ‘लव सोनिया’ की स्क्रीनिंग करना चाहती हैं। ऋचा ने कहा, ‘सिनेमा की अब भी एक विशाल आबादी तक पहुंच नहीं है और ‘लव सोनिया’ इसकी थीम मायने रखती है। इस समय लड़कियों को अंधेरी वास्तविकता से अवगत होना चाहिए।’

संयुक्त राष्ट्र में भी दिखाई गई थी फिल्म ‘लव सोनिया’
मानव तस्करी पर बनी फिल्म ‘लव सोनिया’ को पहली बार संयुक्त राष्ट्र में दिखाया गया था। अमेरिका में फिल्म की यह पहली स्क्रीनिंग थी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की रखी गई थी, जो कि किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सम्मान की बात है।

स्क्रीनिंग की मेजबानी यूनाइटेड नेशन ऑफिस फॉर ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनडीसी) और मानव तस्करी के खिलाफ काम कर रही भारतीय संस्था ‘अपने आप’ ने किया था। निर्देशक तबरेज नूरानी ने फिल्म को यूएन में प्रदर्शित किए जाने पर कहा था, ‘यह हमारे लिए बहुत ही सम्मान और गौरव की बात है। न्यूयॉर्क में 11 अक्टूबर को फिल्म की स्क्रीनिंग होने से हमारा बहुत ही उत्साह बढ़ा है।’

यहां देखिए ऋचा चड्डा की खूबसूरत तस्वीर…

यहाँ देखिए लव सोनिया का पोस्टर…

वीडियो में देखिए ऋचा चड्डा का इंटरव्यू…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: मुकेश कुमार गजेंद्र

प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।

mukesh.kumar@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply