Rishab Shetty: कम बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ कहने वालों को एक्टर ने दिया तगड़ा जवाब, हो गयी बोलती बंद

Rishab Shetty film: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) उन लोगों से सहमत नहीं हैं जो मानते हैं कि उनकी कन्नड़ ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' (Kaantara) एक 'कम बजट' फिल्म थी. इस बारे में बात करते हुए ऋषभ ने अपने मन की बात कही है.

  |     |     |     |   Published 
Rishab Shetty: कम बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ कहने वालों को एक्टर ने दिया तगड़ा जवाब, हो गयी बोलती बंद
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा'

Kantara Film: फिल्म मेकर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन कर उभरी है. इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 400 करोड़ के करीब का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. ‘केजीएफ2’ जैसी फिल्मों को ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ‘कांतारा’ (Kaantara) ने पीछे छोड़ दिया है. कम बजट में बनी कन्नड़ इंडस्ट्री की इस फिल्म ने पहले अपने ही घर कर्नाटक में शानदार कमाई की. हालांकि ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) उन लोगों से सहमत नहीं हैं जो मानते हैं कि उनकी कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ एक ‘कम बजट’ फिल्म थी. इस बारे में बात करते हुए ऋषभ ने अपने मन की बात कही है.  

ऋषभ शेट्टी ने कही अपनी बात:

गौरतलब है कि, 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कांतारा’ ने रिलीज के बाद करीब 400 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए ‘कांतारा’ एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘कांतारा’ (Kaantara) को असल कन्नड़ दर्शकों के हिसाब से बनाया गया था. कन्नड़ फिल्मों के हिसाब से इसका बजट छोटा नहीं कहा जा सकता बल्कि ठीक ठाक बड़ा था. हालांकि, जब फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाना चाहिए तब लगा कि उनकी पहली फिल्म पैन इंडिया में जा रही है वो भी काम बजट में. यह भी पढ़ें: Katrina Kaif: क्या प्रेग्नेंट है कैटरीना कैफ? इस वीडियो के जरिए हुआ खुलासा

आगे ऋषभ (Rishab Shetty) से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि, ‘क्या अब आप भी ‘कांतारा’ (Kaantara) के बाद बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्मों में हाथ आजमाएंगे?’. इसका जवाब देते ऋषभ ने कहा कि, ‘अगर मुझे अपना क्लोज अप चाहिए, तो वो मैं हेलीकाप्टर से आकर थोड़े करूंगा. जिस हिसाब से कहानी होगी बजट उस हिंसा से होना चाहिए’.

इस दिन रिलीज हुई फिल्म:

आपको बता दें, ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांतारा’ (Kaantara) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. होमबल फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को विजय किरागंदुर और चालुवे गौड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा और किशोर कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Trivedi

हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply