साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच छिड़ी जंग में कूदे फिल्म ‘कांतारा’ के एक्टर ऋषभ शेट्टी, कहा- आधारित भेदभाव…

फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की सफलता का जश्न मना रहे हैं ऋषभ शेट्टी ने पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे दर्शकों के प्यार और प्रशंसा पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘लोग आखिरकार हमें पहचान रहे हैं. एक समय था जिसे हम कन्नड़ सिनेमा का ‘स्वर्ण युग’ मानते थे. लेकिन बाद में एक दौर ऐसा भी आया जब फिल्मों की क्वालिटी

साउथ के फेमस डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म की हर जगह खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म का हिंदी डब भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी है. वही अब ऋषभ शेट्टी ने साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बीच हो रहे भेदभाव पर अपनी राय रखी हैं.

Kantara

फिल्म ‘कांतारा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं ऋषभ शेट्टी

दरअसल, फिल्म ‘कांतारा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे दर्शकों के प्यार और प्रशंसा पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘लोग आखिरकार हमें पहचान रहे हैं. एक समय था जिसे हम कन्नड़ सिनेमा का ‘स्वर्ण युग’ मानते थे. लेकिन बाद में एक दौर ऐसा भी आया जब फिल्मों की क्वालिटी गिर गई. हालांकि, केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी और होम्बले फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन बैनर ने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई. इसने इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं के लिए रिसर्च करने का एक नया रास्ता तैयार किया.’ यह भी पढ़ें: Om Puri Birthday Anniversary: 14 साल की उम्र में ओम पुरी ने 55 साल की नौकरानी के साथ बनाए थे शारीरिक संबंध

Rishab Shetty

सिनेमा में इन दिनों कई बड़े बदलाव हो रहे हैं

ऋषभ शेट्टी ने आगे कहा, ‘सिनेमा में इन दिनों कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. बॉलीवुड, टॉलीवुड, या सैंडलवुड पर आधारित भेदभाव धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. हम भारतीय फिल्म इंड्स्ट्री बन रहे हैं. हमने शुरुआत में ये फिल्म सिर्फ कन्नड़ में बनाई थी. क्योंकि मैं इस कंटेट को पहले अपनी भाषा में ही बनाना चाहता था. हालांकि बाद में पूरी दुनिया ने इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिलने लगी. लोगों ने हमसे इस फिल्म को हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने को कहा. दर्शकों ने अब सिनेमा को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है.’ यह भी पढ़ें: Bhediya: जानवरों की डॉक्टर बनेंगी कृति सेनन, फिल्म ‘भेड़िया’ से फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने!

Kantara

6 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

बता दें फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को शुरुआत में कन्नड़ भाषा में डब किया गया, जिसने शानदार कमाई की. इसके बाद फिल्म को पिछले शुक्रवार यानी 30 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब किया गया. इस भाषा में भी फिल्म कांटारा जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म ग्लोबली ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. महज 16 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कांतारा को बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा हैं. इसके अलावा पौन्नियन सेल्वन 1 और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों की रिलीज के बीच कांतारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’; बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं