ऋषि कपूर ने याद दिलाई प्रेम ग्रन्थ की याद, माधुरी ने दिया ये जवाब

ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर शेयर की प्रेम ग्रन्थ से जुडी ये वीडियो तो माधुरी दीक्षित ने दिया ये जवाब

ऋषि कपूर ने ट्वीटर पर शेयर की प्रेम ग्रन्थ से जुडी ये वीडियो तो माधुरी दीक्षित ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड में ऋषि कपूर हमेशा अपने बयानों की वजह से ख़बरों का हिस्सा बने हुए रहते हैं| कई बार उन्हें इन ट्वीट्स की वजह से वो ट्रोल भी हो जाते हैं| ऋषि कपूर ने हाल में ही एक और ट्वीट किया है हांलाँकि उनका ये ट्वीट उनकी कई साल पुरानी फिल्म से जुड़ा हुआ है।

ये तो सभी को पता है कि ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई सारी फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी कई फिल्मों में से एक फिल्म प्रेमग्रंथ भी है। ‘प्रेमग्रंथ’ फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर अब ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, – ‘प्रेमग्रंथ साल 1994 में साउथ अफ्रीका में रंगभेद खत्म होने के तुरंत बाद रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। मुझे नहीं पता था कि यह डॉक्यूमेंट्री अभी भी मौजूद है जिसे गाने की मेकिंग के दौरान बनाया गया था।’

यही नहीं बल्कि ऋषि कपूर ने इस फिल्म की एक डॉक्युमेंट्री का लिंक भी लोगों के साथ शेयर किया| इसे माधुरी दीक्षित ने भी देखा और खुद को इसका जवान देने से नहीं रोक स्सकिन माधुरी दीक्षित ने कहा – ‘इसे देखकर बहुत अच्छा लगा पुरानी यादें ताजा हो गईं।’

आपको बता दें ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ तीन फिल्मों में लीड एक्टर्स के तौर पर काम किया है| जिसमें साहिबान, याराना और प्रेमग्रंथ जैसी फिल्में शामिल है। इनकी फिल्म ‘प्रेमग्रंथ’ को ऋषि कपूर केछोटे भाई राजीव कपूर ने डायरेक्ट किया था|

आपको बता दें प्रेम ग्रन्थ के ऐसी लड़की की कहानी होती है जिसका रेप हो जाता है इसके बाद उसे सामाज में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| कई साड़ी परेशानियों को झेलने के बाद उसकी लाइफ में एक शहरी लड़का आता है और उसे प्यार हो जाता है हालाँकि इनके इस प्रेम ग्रन्थ में कई परेशानियाँ आती हैं|

फिल्म की बात करें तो हाल में ही माधुरी दीक्षित बकेट लिस्ट नाम की मराठी फिल्म में नज़र आयीं थी वहीँ ऋषि कपूर को अमिताभ बच्चन के साथ 102 नॉट आउट में देखा गया था|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।