कल सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया। टीम की घोषणा होने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने खिलाड़ियों की दाढ़ी रखने पर मजाकिया लहजे में उनका उपहास उड़ाया। आपको बता दें कि 66 साल के ये अभिनेता ऋषि कपूर इस समय न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिकेटरों की दाढ़ी पर सवाल किया, जिसका उनके फॉलोअर्स ने अलग अलग तरीकों से जवाब दिया। अभिनेता अंतिम बार पिछले साल आई फिल्म ‘मुल्क’ में में अभिनय करते हुए नजर आये थे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बानी यह फिल्म काफी सफल साबित हुई थी।
ऋषि कपूर जो हमेशा अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने खिलाडियों की दाढ़ी के स्टाइल पर टिप्पणी की है। एक्टर ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम की तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए पूछा, ‘हमारे ज्यादरार क्रिकेटर दाढ़ी क्यों रखते हैं। इस तस्वीर को उदाहरण के तौर पर न ले, लेकिन मुझे यह बात समझ में नहीं आता कि हमारे ज्यादातर क्रिकेटर हर सीजन पूरी दाढ़ी क्यों रखते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि दाढ़ी के बिना वो ज्यादा स्मार्ट लगेंगे।’ उन्होंने खिलाड़ियों की तुलना प्राचीन इजराइल के अंतिम जज सेमसन से की है, जिसकी ताकत उसके बालों में थी।
यहाँ देखिए ट्वीट …
अभिनेता के इस सवाल पर उनके बहुत सारे फॉलोअर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें से कुछ ने कहा है कि सारे खिलड़ी विराट कोहली के स्टाइल को फॉलो करते हैं। इस कारण से वो दाढ़ी रखे हुए हैं। वहीं, कुछ ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी इस स्टाइल से अलग होने के कारण ही सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। इस तरह खिलाड़ियों के दाढ़ी वाले स्टाइल पर लोगों ने अपनी अलग-अलग राय जाहिर की है।
इंग्लैंड में इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कल भारतीय टीम का ऐलान किया गया। 15 सदस्य वाली इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौपी गई है। रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाने के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर भी चयनकर्ताओं ने अपना भरोसा जताया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई 2019 से इंग्लैंड में होगी। इस सीरीज का अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जायेगा। यकीकन क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंताजर होगा।
यहाँ देखिएअभिनेता ऋषि कपूर का इंटरव्यू …