रणबीर कपूर से हाल में ही पूछा गया कि संजू का टीज़र देख ऋषि कपूर का कहना था कि उन्हें एक पल के लिए भी ये नहीं लगा कि रणबीर आया है मुझे लगा था संजू है| लड़के ने अच्छा काम किया है| ऐसे में रणबीर कपूर से पूछा गया कि एक तरफ जहाँ ऋषि कपूर उनकी तारीफ बहुत कम करते हैं ऐसे में उनकी ये बात सुनकर उनका रिएक्शन कैसा रहा था?
रणबीर कपूर का कहना था मुझे एक बार के लिए विश्वास नहीं हुआ कि ये मेरे पिता है| उन्होंने कभी मुझे कुछ कहा नहीं है| राजू सर ने जब उन्हें टीज़र दिखाया था तब राजू सर ने उसे चुपके से शूट किया था और मैं बूल्गेरिया में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहा था तो उन्होंने वहां भेजा था| रात को मेरा फोन बजा मैंने देखा तो मुझे विश्वास नहीं हुआ| वैसे वो ज्यादातर कॉम्प्लीमेंट्स देते नहीं हैं तो मुझे अच्छा लगा कि उनसे भी एक पास मिल गया है| ”
मैं अपने पिता से प्यार करता हूँ और एक एक्टर के तौर पर भी मैं उनका प्रसंशक हूँ| हमारा रिश्ता दोस्तों का नहीं है| मुझे लगता है मेरा और मेरे पिता का रिश्ता वैसा ही है जैसे उनके उनके पिता के साथ था| थोड़ा फॉर्मल सा है| संजू में बाप बेटे की कहानी को अच्छे से दिखाया गया है| मुझे लगता है भारत में बहुत से लड़कों का उनके पिता के साथ रिश्ता बहुत ही उलझा हुआ होता है तो लोग इस कहानी से जुड़ सकते हैं|
हाल ही रिलीज हुई परेश रावल के लुक पोस्टर में, रणबीर कपूर भावनात्मक रूप से कमज़ोर नज़र आ रहे थे तो वही परेश रावल के चेहरे पर भी चिंता साफ़ दिखाई दे रही थी और इसी पोस्टर से फ़िल्म में दिखाई देने वाले इनके रिश्ते का साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी “संजू” के विभिन्न पोस्टर और ट्रेलर के जरिये अभिनेता के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को रूबरू करवा रहे है जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस रोमांचक कहानी को बड़े पर्दें पर देखने के लिए उत्सुक है। इसके साथ ही, फ़िल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है।
फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत , यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।