बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया है। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को तबियत ख़राब होने के बाद बुधवार की रात मुंबई (Mumbai) में एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
ऋषि कपूर की देहांत की खबर से पूरा बॉलीवुड हिल गया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शोक जताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा हैं कि ‘ऐसा लग रहा हैं जैसे मैं सपना देख रहा हूं… अभी मैंने ऋषि कपूर की देहांत की दुखद खबर सुनी। वह किंवदंती व्यक्ति थे, एक अच्छे अभिनेता और परिवार के सबसे अच्छे दोस्त। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ 🙏🏻
It seems like we’re in the midst of a nightmare…just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
मेरा दिल बहुत भारी हो गया है। यह एक युग का अंत है। #Rishisir आपके जैसा स्पष्ट दिल और अथाह प्रतिभा का सामना फिर कभी नहीं किया जाएगा… नीतू मैम, रिधिमा, रणबीर और परिवार के बाकी सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना। Rest in peace सर।
My heart is so heavy. This is the end of an era. #Rishisir your candid heart and immeasurable talent will never be encountered again. Such a privilege to have known you even a little bit. My condolences to Neetu maam, Ridhima, Ranbir and the rest of the family. Rest in peace Sir. pic.twitter.com/TR6GVSN4m7
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 30, 2020
रितेश देशमुख ने लिखा, मेरा दिल, विचार और प्रार्थना नीतूजी, रिद्धिमा, रणबीर, पूरे कपूर परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। भारत ने एक चमकता सितारा खो दिया। आप हमारे साथ हमेशा रहेंगे। #RIP #RishiKapoor ji
Am heart,thoughts and prayers are with Neetuji, Riddhima, Ranbir, the entire kapoor family and loved ones. India lost a bright, shining star. You will live with us forever. #RIP #RishiKapoor ji
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 30, 2020
After Irrfan Khan, it is Rishi Kapoor’s turn to bid us goodbye. The great actor passed away some time back in hospital. RIP, dear Chintu.
— Komal Nahta (@KomalNahta) April 30, 2020
What will we be in 2020? People going from tragedy to tragedy, watching from enforced distance… mourning without the solace of human touch or company… Rest In Peace #RishiKapoor sir… have no more words …💔 @chintskap
— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 30, 2020
RIP #RishiKapoor sir!! prayers & strength to the family 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
— Mugdha Veira Godse (@mugdhagodse267) April 30, 2020
ऋषि कपूर की अस्पताल में भर्ती होने की खबर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर (Randheer Kapoor) ने दी। रणधीर ने कहा कि वह अस्पताल में है। उन्हें कैंसर होने के वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस वजह से उन्हीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात अब ठीक है।
अस्पताल में ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ख़राब चल रही है। 2019 के सितम्बर में वह अमेरिका से एकक साल कैंसर का इलाज़ करने के बाद मुंबई लौटे थे। 2018 में उन्हें कैंसर का पता चला था और फिर न्यूयॉर्क में एक साल तक कैंसर का इलाज़ करा रहे थे।