ऋषि कपूर को न्यूयॉर्क में सता रही है घर की याद, इमोशनल पोस्ट में छलका एक्टर का दर्द

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज (Cancer Treatment) करा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेहद इमोशनल ट्वीट किया है। इसमें उनका दर्द छलक रहा है। उनके इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वो अपना घर और देश को काफी मिस कर रहे हैं।

ऋषि कपूर जल्द इंडिया आएंगे वापस (फोटो:इंस्टाग्राम)

पिछले 8 महीनों से बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करा रहे हैं। हालांकि, अब वो पूरी तरह ठीक और कैंसर (Cancer Treatment) फ्री हो चुके हैं बावजूद इसके अभी ये एक्टर न्यूयॉर्क में ही हैं। अभी ट्रीटमेंट के बाद जो बेसिक केयर होते हैं उन्हें वो दिए जा रहे हैं। लेकिन लगता है कि ये एक्टर अपना देश और घर काफी मिस कर रहे हैं और उन्हें उनकी याद आ रही है। ऐसा इसलिए क्यों कि हाल ही में ऋषि कपूर ने एक बेदह इमोशनल ट्वीट शेयर किया है जिसमें उनका ये दर्द साफ नजर आ रहा है।

66 साल के ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Movies) के इस इमोशनल पोस्ट को पढ़कर आपका भी दिल भर आ गए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा, ‘आज न्यूयॉर्क में मुझे 8 महीने हो गए हैं। क्या मैं कभी घर वापस जा पाउंगा?’ उनके इस एक लाइन के ट्वीट में उनका दर्द हर कोई यकीनन महसूस कर सकता है। ये एक्टर किस मनोदशा से गुजर रहे हैं ये समझा जा सकता है। गौरतलब हो कि ये एक्टर अक्सर अपने बेबाक अंदाज में किए जाने वाले ट्वीट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शायद पहली बार उन्होंने इतना भावुक करने वाला ट्वीट किया है।

आपको बता दें कि इस एक्टर से मिलने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी न्यूयॉर्क जा चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) से लेकर शाहरुख खान (ShahRukh Khan), प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, राजकुमार हिरानी और करन जौहर जैसे सेलिब्रिटी उनसे मिलने यहां पहुंचे थे। इन बॉलीवुड स्टार के अलावा अंबानी फैमिली भी उनसे मिल चुकी है। वहीं, ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर हर वक्त अपने पति के साथ नजर आई हैं। उनके बेटे रणवीर कपूर भी कई बार उनसे मिलने के लिए न्यूयॉर्क जा चुके हैं।

जानिए नीतू कपूर और ऋषि कपूर के पोस्ट पर आलिया भट्ट ने क्या रिएक्शन दिया…

वीडियो में देखिए क्यों भड़के रिपोर्टर पर ऋषि कपूर…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।