Nirbhaya Case: सोमवार को निर्भया गैंगरेप केस में सभी चार दोषियों की फांसी तीसरी बार टल गई। कोर्ट ने फांसी पर रोक लगाते हुए पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका पर कहा कि जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, फांसी नहीं दी जा सकती है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि आखिर बार बार फांसी क्यों टाली जा रही है। वहीं इस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है।
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने इस मामले पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है। ऋषि कपूर ने सनी देओल की फिल्म ‘दामिनी’ के डायलॉग को ट्वीट करते हुए लिखा है कि “निर्भया केस, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। दामिनी, ये बकवास है।”
Nirbhaya case. Tareekh pe tareekh,tareekh pe tareekh, tareekh pe tareekh- “Damini”. Ridiculous!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 2, 2020
फांसी की तारीख टलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है। इन सब चीजों से लोगों के बीच संदेश जा रहा है कि हमारे देश में न्याय से ज्यादा मुजरिमों को सपोर्ट दिया जाता है। इस बी बात से साफ़ होता है कि हमारा सिस्टम भी दोषियों के बचाव के लिए है। उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट, पटियाला कोर्ट और सरकार से पूछना चाहिए कि सभी दोषियों को फांसी कब तक होगी। मैं हर रोज हारती हूं और फिर से खड़ी हो जाती हूं। आज एक बार फिर से हारी हूं।