ऋषि कपूर ने अमेरिका में हुए अपने ट्रीटमेंट का किया खुलासा, कहा डॉक्टर ने दी है फिल्मों से दूर रहने की सलाह

ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा मैं जल्द ही ठीक होकर भारत लौटने वाला हूँ। अप्रैल तक ऋषि कपूर के भारत लौटने के कयास लगाए जा रहे है।

न्यूयॉर्क में इलाज़ कराते ऋषि कपूर

मुल्क और मंटो में आखिरी बार दिखाई दिए ऋषि कपूर सोशल मीडिया और फिल्मों से गायब हैं। पिछले साल सितम्बर 2018 से वो न्यूयोर्क में है। हम सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर बीमार है लेकिन किसी को यह नहीं पता है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है? वो कौन सी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं? ऋषि कपूर ने लगभग 4 महीने बाद इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कहा, ‘मेरा इलाज चल रहा है। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। भगवान की इच्छा से मैं जल्दी वापस लौट कर आऊंगा। यह एक लम्बी प्रक्रिया है। इसमें बहुत धैर्य की जरूरत है जो दुर्भाग्य से मेरे गुणों में से एक नहीं है… शुक्र है कि मैं अब फिल्मों के बारे में नहीं सोच रहा हूं, बस खाली रहना चाहता हूं और अधिक से अधिक आराम करना चाहता हूं । यह मेरे लिए ठीक होगा।’

ऋषि कपूर ने जैसे ही अपने अच्छे होने की खबर सोशल मीडिया पर दी, वैसे लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। कुछ लोगों ने कहा उनको कैंसर हुआ था। इसी का इलाज कराने के लिए वो न्यूयॉर्क में है। आपको बता दें कुछ दिनों पहले नीतू कपूर ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसके बाद ये कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे की ऋषि कपूर कैंसर जैसे बीमारी से पीड़ित है। हालांकि अभी तक इस बात पर ऐसी कुछ प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

खबरों की माने तो इस साल के अप्रैल में ऋषि कपूर भारत लौट सकते हैं। इस बात से ये तो साफ़ हो गया की ऋषि कपूर किसी बेहद गंभीर बीमारी की जकड़ में है। ऐसे में ऋषि कपूर का रिएक्शन उनके फैंस के लिए थोड़ी राहत तो जरूर देगा । ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर भी उनके के साथ न्यूयॉर्क में है। रणबीर कपूर भी अधिकतर समय अपने पिता के साथ ही गुजारते हैं।

न्यू ईयर के मौके पर भी ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में ही थे। ऋषि कपूर की बेटी रिदिमा कपूर ने न्यू ईयर की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें पूरा परिवार साथ नजर आ रहा था।

ऋषि कपूर के साथ नीतू कपूर

यहां देखिए हिंदी रश का लेटेस्ट वीडियो

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।