बीते साल कैंसर की जंग से लड़ रहे एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपना इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। पीछे साल सितंबर में ऋषि कपूर को अपनी इस भयानक बीमारी की खबर हुई थी तभी से वे अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में हैं। करीब साढ़े नौ महीने तक चलने वाले इस इलाज के बाद अब ऋषि कपूर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बाद वह किसी भी वक्त भारत लौट आएंगे।
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया कि शुरुआत में जब उन्हें पता चला कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा की मुझे इस बात को समझने में थोड़ा समय लगा की मुझे सच में कैंसर हुआ है।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, जब उनके बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को इसकी खबर हुई तो उन्होंने तुरंत न्यूयॉर्क के डॉक्टर से सलाह-मशवरा किया। जब रणबीर कपूर ने उनसे इलाज कराने को कहा, तब उन्हें महसूस हुआ कि वो वाकई ही कैंसर से पीड़ित हैं।
आगे ऋषि कपूर कहते हैं, “मेरे बेटे रणबीर कपूर ने मुझे जबरदस्ती जहाज़ में बैठा दिया और मुझे यहां (न्यूयॉर्क) ले आए। जब धीरे-धीरे मेरा इलाज शुरू हुआ तो मैंने भी मान लिया।
आगे उन्होंने कहा की, 45 वर्षों में, मैंने कभी इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया है। मुझे लगता है कि कभी-कभी, भगवान आपके लिए फैसले लेता है जिसके आगे आप कुछ नहीं कर सकते। मैं पिछले साढ़े नौ महीने से न्यूयॉर्क से बाहर नहीं गया हूं। फिलहाल मैं अब एक ब्रेक लेने की सोच रहा हूं। मैं कल हैम्पटन जाने की योजना बना रहा हूं। जी यहां से लगभग तीन घंटे की दूरी पर है। शुक्र है कि मेरे बच्चे, दोस्त, परिवार और शुभचिंतक मेरे साथ हैं।
आपको बता दें की कीमोथेरेपी तकनीक से गुजरने के बाद ऋषि कपूर अपने जन्मदिन से पहले भारत लौट सकते है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर फिल्मी दुनिया में वापसी को हैं तैयार, लेकिन सता रहा इस बात का डर
यहां देखिए रणबीर कपूर का लेटेस्ट वीडियो…