ऋषि कपूर की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का सस्पेंस हुआ खत्म, VFX तकनीक का उपयोग कर पूरी की जाएगी फिल्म

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen), अब उसे एडवांस विसुअल इफ़ेक्ट देकर पूरा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी देहांत से पहले ‘शर्माजी नमकीन’ की कुछ दिनों की शूटिंग ही बची है, जो अभी VFX की मदद से पूरी की जाएगी। मिड-डे के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर […]

  |     |     |     |   Updated 
ऋषि कपूर की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का सस्पेंस हुआ खत्म, VFX तकनीक का उपयोग कर पूरी की जाएगी फिल्म
ऋषि कपूर की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen), अब उसे एडवांस विसुअल इफ़ेक्ट देकर पूरा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी देहांत से पहले ‘शर्माजी नमकीन’ की कुछ दिनों की शूटिंग ही बची है, जो अभी VFX की मदद से पूरी की जाएगी।

मिड-डे के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने इस फिल्म को VFX द्वारा पूरा करने का फैसला किया है। फिल्म के सह निर्माता हनी त्रेहान का कहना है, ‘फिल्म की कहानी और उसकी क्वालिटी में हम कोई बदलाव नहीं करेंगे और ना ही कोई समझौता करेंगे, हमारी कुछ VFX स्टूडियोज से बातचीत चल रही है और जल्द ही कोई रास्ता जरूर निकल आएगा’।

वह आगे कहते हैं, ‘मैं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म में भावनात्मक रूप से निवेश किया।’ फिल्म की बची हुई शूटिंग के बारे में हनी का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म की लगभग पूरी शूटिंग जनवरी तक दिल्ली में पूरी कर ली थी। अब इसका मात्र चार दिन का ही काम बाकी है।

ऋषि कपूर की शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen) फिल्म, आखरी फिल्म होगी। कैंसर के वजह से उनका देहांत 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के एक अस्पातल में हुआ था। एक दिन पहले उनकी अचानक तबियत ख़राब होने के वजह से उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रणबीर कपूर ने पूरे विधि विधान के उनकी आस्तियां को बाणगंगा में विसर्जित किया।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply