बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 70 के दशक के मोस्ट रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. बीते रविवार को ऋषि कपूर का 70वां जन्मदिन था. 04 सितम्बर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर 20 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए. हालांकि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज भी अपनी फिल्मों के जरिए अपने लोगों के बीच मौजूद हैं. इस दौरान ऋषि कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का दाऊद इब्राहिम से मिलने और गैंगस्टर के साथ चाय पीने का जिक्र नजर आ रहा है.
चाय का मिला ऑफर :
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषि कपूर इंडिया टुडे के राजदीप सेरदेसाई के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान राजदीप ऋषि से पूछते हैं कि जब साल 1988 में डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ में चाय पीने के लिए आपको ऑफर आया तो क्या उस बात का आपको कोई पछतावा है? जिसका जवाब देते हुए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कहा कि, ‘मेरे दोस्त बिट्टू आनंद, आरडी बर्मन और कुछ अन्य के दुबई पहुंचने के बाद, एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें एक मोबाइल फोन दिया और कहा भाई बात करेंगे. इसके बाद मैंने दाऊद से बात की और तभी डॉन ने मुझे चाय के लिए आमंत्रित किया.’ यह भी पढ़ें: KRK Arrested: केआरके पर महिला फिटनेस ट्रेनर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ranbir Kapoor's father Rishi Kapoor met Dawood Ibrahim and said he doesn't regret meeting him and takes inspiration from him.
It's high time we boycott these dons of Bollywood.#BoycottBramhastra #BoycottbollywoodCompletely #Brahmashtra #BoycottBramhastraMovie pic.twitter.com/GNX0IQSiv9
— srxhari (@srxhari) September 3, 2022
मैं एक एक्टर हूं:
आगे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) कहते है कि, ‘मैं यह सोचकर उनके घर चाय के लिए गया था कि कुछ गलत नहीं है, वह सिर्फ एक भगोड़ा था, उसने कोई खतरा नहीं है, यहाँ तक कि मेरे देश को भी नहीं था कोई खतरा उससे.’ तभी राजदीप कहते है कि दाऊद उस समय भी अपराधी था, ये सुन कर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का जवाब होता है, ‘तो क्या? मैंने अपने जीवन में कई अपराधियों से मुलाकात की है. यहां तक कि मैं भी अपने क्षेत्र में अपराधी हो सकता हूं. मैं उससे यह सोचकर मिला था कि मैं उसकी कहानी जानना चाहूंगा. मैं एक एक्टर हूं.’ ऋषि कपूर ने आगे ये भी कहा कि वो कुछ हद्द तक दाऊद इब्रहीम से प्रेरित भी थे.
मुंबई कोर्ट मर्डर का किया जिक्र :
बता दें, डॉन दाऊद इब्राहिम के घर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने दो कप चाय पी और तीन-चार घंटे बात भी की. ऋषि कपूर ने डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात का किस्सा अपनी आत्मकथा ‘खुलम खुल्ला’ में भी लिखा है. अपनी आत्मकथा ‘खुलम खुल्ला’ में ऋषि (Rishi Kapoor) ने जिक्र किया था की इस मुलाकात के दौरान डॉन ने मुंबई कोर्ट मर्डर का जिक्र करते हुए बताया कि, उस शख्स का मर्डर उन्होंने ही किया था, क्योंकि वो अल्लाह शब्द के खिलाफ जा रहा था. दाऊद इब्राहिम ने बताया कि वो अल्लाह का बंदा है इसलिए उसने उस शख्स को शूट कर दिया.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के अच्छे दिन लौटाने के लिए सलमान खान ने कसी कमर, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर हुआ आउट
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: