Nirbhaya Case: रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा और ऋषि कपूर ने निर्भया के दोषियों को फांसी पर जताई ख़ुशी, देखें ट्वीट

Nirbhaya Gets Justice: 20 मार्च 2020, शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को फांसी दी गई थीं। बॉलीवुड के सितारें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और तापसी पान्नू (Taapsee Pannu) भी इस ख़ुशी में शामिल हो गए है। इन्होने अपने सोशल मीडिया पर ख़ुशी जताते हुए पोस्ट शेयर की है।

Nirbhaya Case: रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा और ऋषि कपूर की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Nirbhaya Gets Justice: 20 मार्च 2020 को निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया है। शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को फांसी दी गई थीं और 6 बजे मृत घोषित कार दिया। इस खबर से निर्भया की मां के साथ पूरी ख़ुशी मना रहीं हैं। वहीँ बॉलीवुड के सितारें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen),  (Madhur Bhandarkar) और तापसी पान्नू (Taapsee Pannu) भी इस ख़ुशी में शामिल हो गए है। इन्होने अपने सोशल मीडिया पर ख़ुशी जताते हुए पोस्ट शेयर की है।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने खुसी जताते हुए लिखा हैं कि आखिरकार निर्भया को केस खतम हुआ और उसे न्याय मिल गया। वहीँ तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा है आखिरकार न्याय मिल गया है। मुझे उम्मीद है कि अब माता-पिता इतने वर्षों बाद आज रात थोड़ा बेहतर से सो सकते हैं। यह उनके लिए एक लंबी लड़ाई है। बता दें दोषियों को सजा मिलने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर लोगों में ख़ुशी का माहौल है।’

बता दें, साल 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड (Nirbhaya Rape Case)में आज करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ हुआ है। इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में आवाज उठी और तब तक शांत नहीं हुई जब तक इंसाफ नहीं मिल गया।

दोषियों को फांसी मिलने के बाद निर्भया की माँ ने भी राहत सांस ली। निर्भया की माँ ने इंसाफ के लिए जमकर संघर्ष किया और तब शांत नहीं बैठी जब तक न्याय नहीं मिला।