कंगना रनौत से पंगा नहीं लेना चाहते रोहित शेट्टी , पढ़ें क्यों ?

रोहित शेट्टी का कहना है कि वो कंगना रनौत से पंगा नहीं लेना चाहते|

रोहित शेट्टी का कहना है कि वो कंगना रनौत से पंगा नहीं लेना चाहते|

हाल में ही कंगना रनौत इंडियाज न्यू सुपरस्टार में करण और रोहित के ससाथ सपोर्टिंग जज की भूमिका में नज़र आने वाली हैं| आपको बता दें इस एपिसोड में कंगना और करण, नेपोटिज्म विवाद के बाद पहली बार एक दुसरे से दोस्तों के साथ मिले| जिसके फ़ोटोज़ पहले से ही वायरल हो गए हैं| रिपोर्ट्स की माने तो इस एपिसोड को बहुत ही मजेदार तरीके से शूट किया गया है| दोनों के बीच कई सारे मजेदार रिपोर्ट्स रक्खे गए हैं| दरअसल हाल में ही कंगना और रोहित को दिवार फिल्म का एक गाना एक्ट करने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि इनसे पंगा कौन लेगा और बिना एक्ट किये ही हार मान ली|

कंगना ने करण को मूवी माफिया और नेपोटिस्म का झंडा गाड़ने वाला बताया था वहीँ करन ने कंगना को वीमेन कार्ड खेलने का आरोप लगाया| जिसके बाद पूरा बॉलीवुड दो भागों में बाँट गया| एक इंडस्ट्री से स्टार किड्स और बाहर से आये हुए एक्टर्स, जिन्होंने अपने बलबूते पर अपनी पहचान यहाँ बनायी|

इस साल आइफा 2017 के मेजबान, करण जौहर और सैफ अली खान ने हर संभव सेलिब्रिटी पर चुटकी ली| जिनमें से हालिया में हुए कुछ बॉलीवुड विवाद भी शामिल थे| अब ऐसे में ज़ाहिर था की कॉफ़ी विद करन 5 में कंगना और करण जौहर के बीच नेपोटिज्म को लेकर हुयी बहस के बारे में भी बात छिड़ी| रिपोर्टों के मुताबिक, सैफ और करण ने शो की मेजबानी के दौरान कई बार कंगना का मज़ाक उड़ाया था| उन्होंने कई बार ‘नेपोटिज्म रॉक’ चिल्लाया|

यही नहीं बल्कि करण जौहर को चिल्लाकर कहते हुए देखा गया कि , “मैं यहाँ अपने पिता की वजह से हूं, सैफ अपनी मां के कारण यहां है और वरुण भी यहां पर अपने पिता की वजह से है। बड़ा सौदा क्या है?”

यह तब हुआ जब वरुण धवन डिशूम के लिए कॉमिक रोल अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड प्राप्त कर रहे थे। बाद में, वरुण ने कहा, ‘नेपोटिज्म हाय हाय!’

उन्होंने इसे ज़ारी रखते हुए लिखा, “बोले चूड़ियाँ, बोले कंगना …” इसके बाद करण ने कहा, “कंगना बोलती ही क्यों है|’

यह काफी आश्चर्य की बात है, है ना? इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।