दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलिवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर छिड़ी बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बार इस बहस का शिकार फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हुए हैं। रोहित शेट्टी का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मदद करने की बात कह रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शेट्टी बता रहे हैं कि कैसे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) उनके ऑफिस (Office) काम मांगने के लिए आई थीं। वीडियो में रोहित बता रहे हैं कि सारा अली खान ने हाथ जोड़कर मुझसे काम मांगा। रोहित ने बताया कि सारा को इस तरह देखकर वह इमोशनल हो गए और उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। रोहित का कहना है कि ये बातें अभी इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सारा अब स्टार हैं।
जिस तरह से रोहित बता रहे हैं कि सारा सैफ अली खान की बेटी जो काम मांगने आईं। इसी क्लिप को लेकर यूजर्स रोहित को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में रोहित का किसी तरह का कोई बयान समाने नहीं आया है।
बता दें सारा अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद फिर सारा रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ दिखी थीं।
अमिताभ बच्चन ने ख़ास कैप्शन के साथ शेयर की पोस्ट! हो गई Viral, कुछ ही घंटों में मिले लाखों लाइक