जॉन अब्राहम और मौनी रॉय की फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ कल यानि 5 मार्च को रिलीज हो चुकी है। रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। इसके ट्रेलर के रिस्पांस को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। इस फिल्म से दर्शकों के सामने जॉन और मौनी की नई जोड़ी भी देखने मिली।
जॉन का बॉक्स ऑफिस पर ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर के अनुसार, यह फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन काफी अच्छा बिजनेस करेगी। जौहर के अनुसार इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 6 से 6.5 करोड़ रुपये तक रह सकता है। लेकिन इस फिल्म ने अपने पहले दिन औसतन कमाई की। आईए जानते हैं इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।
उम्मीद से कम रही इसकी कमाई
फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ ने अपने पहले दिन औसतन कमाई की। इसके डे वन कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म सिर्फ पांच करोड़ कमा पाई। ये उम्मीद से कम थी। हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि वीकेंड में इस फिल्म को फायदा होगा और इसके बिजनेस में रफ्तार देखने मिल सकता है। आपको बता दें कि ये इसके साथ ही नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन आखिरी वक्त में उसकी रिलीज डेट में बदलाव हो गया।
एक जासूस की कहानी है ‘रॉ’
ये फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है जिसने अपनी पूरी जिंदगी अपने देश के खातिर बीता दी। इसमें जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिंकदर खेर मुख्य भूमिका में हैं। 35 करोड़ के लागत से बनी ये फिल्म करीब 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। खबरों की मानें तो जॉन की जगह इस फिल्म के लिए पहले सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले थे, लेकिन डेट्स की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बन पाए।
वीडियो में देखिए कंगना रनौत के रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बायन पर क्या रिएक्शन दिया…