Saaho Meme: साहो नहीं आई दर्शकों को पसंद? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मजेदार मीम

Saaho Meme: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद सोशल मीडिया पर 'साहो' का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

साहो फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho Meme) का इंतजार खत्म हो चुका है। कई शहरों में बीती रात 1 बजे से फिल्म के शो दिखाए जाने लगे थे। कई शहरों में फिल्म के टिकट 2000 रुपये तक बिके हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ‘बाहुबली’ प्रभास मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे। फिल्म रिलीज हुई और मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद सोशल मीडिया पर ‘साहो’ का जमकर मजाक उड़ाया जाने लगा।

तमाम फिल्म समीक्षकों ने ‘साहो’ को बेहद खराब रिव्यू दिए हैं। तरण आदर्श ने इस फिल्म को डेढ़ स्टार दिया है। एक शब्द में फिल्म का रिव्यू लिखते हुए उन्होंने इसे ‘असहनीय’ बताया है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने फिल्म को एवरेज बताते हुए इसे ‘वन टाइम वॉच’ बताया है। फिल्म को इस तरह के रिव्यू मिलने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम वायरल होने लगे।

देखिए ‘साहो’ को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Meme…

‘साहो’ पर दो हिस्सों में बंटा सोशल मीडिया

गौरतलब है कि साहो फिल्म को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। एक ओर फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है, तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स फिल्म को ट्रोल करने वालों को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। बहरहाल फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के आंकड़े तो मेकर्स को जरूर राहत दे सकते हैं।

पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकती है ‘साहो’

कई फिल्म समीक्षकों ने ‘साहो’ के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को 50 करोड़ रुपये के पार बताया है, जोकि किसी भी भारतीय फिल्म के लिए बड़ी रकम है। बताते चलें कि साहो फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है। प्रभास ने कपिल शर्मा के शो में इसका खुलासा किया था।

प्रभास-श्रद्धा कपूर की साहो के बिके इतने करोड़ के टिकट, मिशन मंगल-भारत को कड़ी टक्कर

यहां देखिए प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।