Saaho Memes: साहो प्रभास और श्रद्धा कपूर का पसंद नहीं आया अंदाज, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

Saaho Meme: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो ने पहले दिन करीब 24 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के बाद सोशल मीडिया पर 'साहो' का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

  |     |     |     |   Updated 
Saaho Memes: साहो प्रभास और श्रद्धा कपूर का पसंद नहीं आया अंदाज, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़
साहो फिल्म ने पहले दिन करीब 24 करोड़ रुपये कमाए हैं। (फोटो- ट्विटर)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho Day 1 Collection) 30 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। फिल्म (हिंदी वर्जन) ने पहले दिन करीब 24 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। बीते शुक्रवार को साहो का पहला शो खत्म होने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और अचानक से मीम्स की बाढ़ आ गई।

ज्यादातर लोगों ने ‘साहो’ को एवरेज फिल्म बताया है। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि जिस तरह के फिल्म को लेकर प्रचार किया जा रहा था, हकीकत में यह उससे कोसों दूर है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया भी दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। प्रभास के फैंस जहां फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को यह फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई।

सोशल मीडिया पर साहो फिल्म का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है…

बताते चलें कि साहो फिल्म में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल करना भी दर्शकों को अखर रहा है। प्रभास और श्रद्धा कपूर के रोमांस के पलों में भी वीएफएक्स का प्रयोग हिंदीभाषी दर्शकों को बिल्कुल भी नहीं भाया। फिल्म की कहानी में भी दर्शकों को कुछ नयापन देखने को नहीं मिला। तमाम बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म को अलग नहीं बना पाए।

350 करोड़ रुपये है साहो फिल्म का बजट

गौरतलब है कि 350 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म साहो एक साल से ज्यादा वक्त में बनकर तैयार हुई है। प्रभास की आखिरी फिल्म बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी। बहरहाल ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से प्रभास को जो स्टारडम मिला था, साहो फिल्म से उसकी उम्मीद करना अभिनेता के लिए बेकार ही साबित होता दिख रहा है।

प्रभास-श्रद्धा कपूर की साहो के बिके इतने करोड़ के टिकट, मिशन मंगल-भारत को कड़ी टक्कर

यहां देखिए प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply