Saaho Advance Booking: साहो ने की धमाकेदार एंट्री, रिलीज से पहले बिक चुके थे इतने करोड़ के टिकट

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho Movie) शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो गुरुवार तक उनकी फिल्म के इतने करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके थे।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) साहो फिल्म (Saaho Movie) से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। सस्पेंस-थ्रिलर इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक्शन करती नजर आ रही हैं। फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस की बात करें, तो यह फिल्म अभी तक 12 करोड़ रुपये कमा चुकी है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘साहो’ ने अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और सलमान खान की ‘भारत’ को कड़ी टक्कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहो फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई। यह रिपोर्ट फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए है। ‘साहो’ हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज हो चुकी है। इन भाषाओं में फिल्म को डब नहीं बल्कि शूट किया गया है। फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर का अनुमान है कि यह फिल्म सभी भाषाओं में पहले दिन 60 से 70 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी।

इसलिए मिलेगा प्रभास की फिल्म साहो को फायदा

रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट करीब 25 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं सलमान खान की फिल्म भारत के लिए यह आंकड़ा 26 करोड़ रुपये था। मेगास्टार प्रभास के स्टारडम और दो साल बाद उनके बड़े पर्दे पर दस्तक देने का फायदा साहो फिल्म को जरूर मिलेगा।

350 करोड़ रुपये है साहो फिल्म का बजट

बताते चलें कि साहो फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है। प्रभास इस फिल्म के लिए फीस के अलावा पे-कट भी ले रहे हैं। कुल मिलाकर प्रभास को इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। साउथ के मशहूर फिल्ममेकर सुजीत ने इसका निर्देशन किया है। वमसी और प्रमोद फिल्म के निर्माता हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म का एक मेगा एक्शन सीन फिल्माने के लिए मेकर्स ने 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं प्रभास के एंट्री सीन पर भी भारी-भरकम रकम खर्च की गई है। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

फैंस की दीवानगी से खुश हुए प्रभास, प्री-रिलीज इवेंट में लगाया ‘बाहुबली’ का 70 फीट ऊंचा कट आउट…

देखिए साहो फिल्म का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।