Saaho Movie: रिलीज से पहले साहो की सनसनी, जानिए प्रभास-श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को देखने की 5 बड़ी वजह

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो (Saaho Review) का इस शुक्रवार यानी कल रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर, टीजर और सॉन्ग को ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। यहां जानिए आपको इन 5 वजहों से देखिए चाहिए ये फिल्म-

साहो के एक एक्शन सीन में श्रद्धा कपूर और प्रभास। (फोटोः यूट्यब स्टिल)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो (Saaho Movie Trailer) का इस शुक्रवार यानी कल रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर, टीजर और सॉन्ग को ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि यह बहुत धमाकेदार फिल्म होने वाली है। प्रभास ने फिल्म बाहुबली के बाद बॉलीवुड और उत्तर भारतीय लोगों के दिलों में भी खास जगह बना ली है। इसे देखते हुए ये फिल्म और खास हो गई है।

साहो (Saaho Songs) के साइको सैंया, इन्नी सोनी, बेबी वॉन्ट यू टेल मी सॉन्ग में श्रद्धा कपूर और प्रभास की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर में भी दोनों के बीच रोमांस से लेकर एक्शन सीन देखने को मिला। आपको बता दें कि फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। प्रभास ने तीन अलग भाषाओं में एक-एक सीन को शूट किया है। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। साहो की रिलीज से पहले हम आपको बता रहे हैं आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए-

स्टारकास्ट (Saaho Starcast)

साहो में साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड के सबसे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)  लीड रोल में है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 2000 करोड़ रुपए की चोरी के बाद से फिल्म की कहानी शुरू होती है। इसके सेंटर में प्रभास और श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी को विलेन के किरदार में दिखाया गया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) , महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अहम किरदार में है, जो इस 2000 करोड़ रुपए की चोरी करने वाले और इन रुपए की तलाश में अलग गुट में बंटे हुए हैं। फिल्म की सभी कास्ट के एक्टिंग स्किल बहुत ही अच्छा है। इन सभी ने बॉलीवुड और कॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। फिल्म में इनके किरदारों को देखना बहुत शानदार रहेगा।

एक्शन/स्टंट (Saaho Action)

साहो को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। इसके टीजर और ट्रेलर में हमको कई खतरनाक एक्शन और स्टंट देखने को मिले हैं। श्रद्धा कपूर के बर्थडे पर मेकर्स ने एक्ट्रेस का एक्शन सीन का खुलासा करने वाला एक वीडिया शेयर किया, जिसमें वे गन चलाती हुई नजर आती हैं। फिल्म में हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी गाड़ियों की टक्कर और रेस दिखाई गई है। प्रभास पहाड़ियों से जंप लगाते हुए, दो ट्रकों के बीच बाइक निकालते हुए और हेलीकॉप्टर लटकते हुए दिखाए गए हैं। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के लिए चार असली हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया गया। ट्रेलर में इन खतरनाक एक्शन और स्टंट को दिखाया है। केन्नी बेट्स, पेंग झांग, दिलीप सुब्बारायन, स्टंट सिल्वा, बॉब ब्राउन और राम लक्ष्मण ने तैयार करवाए हैं। साहो’ में ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के क्रू ने काम किया है। ये सभी दुनिया के जाने-माने एक्शन मास्टर हैं।

स्टोरी/डायलॉग (Saaho Story)

फिल्म की कहानी 200 करोड़ रुपए की चोरी, चोर ढूंढने और पैसा वापिस लाने की कहानी है, जिसमें क्राइम ब्रांच ऑफिसर अमृता नायर यानी श्रद्धा कपूर और प्रभास के रोमांस का तड़का लगाया गया है। फिल्म के डायलॉग बहुत ही जबरदस्त हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक्टर मुरली शर्मा प्रभास की एंट्री का जिक्र करते हुए डायलॉग मारते हैं,’वो किसी भी फिल्म के शुरू होने से पहले आने वाले एड की तरह है, कटेंट सही होता है, लेकिन विजुअल बहुत डिस्टर्बिंग होता है।’ प्रभास के जुबां से सुनना, ‘वायलेंस ज्यादा हो गया’ एक पॉपुलर डायलॉग साबित होगा। श्रद्धा कपूर का डायलॉग,’हमारा रिश्ता दिन और रात जैसा, दोनों एक दूसरे के मोहताज होते हैं और एक साथ रह भी नहीं सकते।’ प्रभास का डायलॉग,’गली क्रिकेट में तो सब तेंदुलकर है, असली क्रिकेटर वो होता है जो भरे मैदान में सिक्सर मार सके।’

मॉडर्न टेक्नोलॉजी (Saaho Technology)

साहो में कई एक्शन सीन और लोकेशन को लेकर इंटरनेशनल क्वॉलिटी का वीएफएक्स यूज किया गया है। फिल्म के शूट के लिए कई नई तकनी के कैमरे और लैंस का यूज किया गया है। क्रोमा पर शूट किए सीन भी वीएफक्स की मदद से ऑरिजनल नजर आते हैं। फिल्म का विजुअल इफैक्ट्स आरसी कमालाकन्नन ने तैयार किया है जबकि विजुअल डेवलेपमेंट गोपी कृष्णा और अजय सुपाहिया ने किया है।

प्री-रिव्यू (Saaho Review)

फिल्म के प्रीरिव्यू भी बेहतर हैं। हाल ही में, यूनाइटेड अरब अमिरात (यूएई) में फिल्म को रिलीज करने के लिए यूएई सेंसर बोर्ड से सेंसर सर्टिफिकेट लेने के लिए फिल्म को बोर्ड मेंबर को दिखाया गया। इस प्रीमियर के बाद बोर्ड के मेंबर उमैर सांधू (Umair Sandhu) ने अपने ट्विटर पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने ‘साहो’ फिल्म के कलाकार प्रभास, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और बाकी एक्टर की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर आप रोमांच से भरे एक्शन सीन, बेहतरीन विजुअल और दिल को छूने वाले म्यूजिक के साथ मसाला मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो यकीनन आप इस वीकेंड साहो देखने जाएं। प्रभास इंडिया के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं।

प्रभास-श्रद्धा कपूर की साहो के बिके इतने करोड़ के टिकट, मिशन मंगल-भारत को कड़ी टक्कर

यहां देखिए प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो का ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।