Baby Won’t You Tell Me Song: साहो का नया गाना रिलीज, खूबसूरत वादियों में रोमांस करते दिखे प्रभास-श्रद्धा कपूर

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो (Saaho Movie)' का नया गाना 'बेबी वोन्ट यू टेल मी (Baby Won't You Tell Me)' रिलीज हो चुका है। इस गाने का म्यूजिक से लेकर पिक्चाराइजेशन बेहद खूबसूरत है। देखिए ये नया गाना।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का नया गाना रिलीज हो चुका है(फोटो:यूट्यूब)

प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘साहो (Saaho Movie)’ का नया गाना ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी (Baby Won’t You Tell Me)’ रिलीज हो चुका है। ये एक रोमांटिक ट्रैक है। इसमें इन दोनों का बेहद ही खूबसूरत अंदाज नजर आ रहा है। रिलीज होने के साथ ही इस गाने को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिसका मतलब साफ है कि लोगों को ये गाना पसंद आ रहा है।

प्रभास और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Movies) के इस गाने को अपने म्यूजिक से शंकर एहसान लॉय ने सजाया है। वहीं, इसे अलिशा मेंडोंसा, शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और रवि मिश्रा ने गाया है। इसे मनोज यादव ने लिखा है। इस गाने का पिक्चाराइजेशन बेहद खूबसूरत है। पहाड़ों और खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है, जो गाने को और रोमांटिक टच दे रहा है। ये साल का एक बेहतरीन रोमांटिक ट्रैक साबित हो सकता है।

देखिए फिल्म साहो का ये खूबसूरत गाना….

इस आया इन दोनों का ‘एन्नी सोनी’ गाने में भी रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आई थी। फिल्म साहो के इससे पहले रिलीज हुए सभी गाने हिट रहे हैं। गौरतलब हो कि ‘बेबी वॉन्ट यू टेल मी’ से पहले ‘बैड बॉय’ सॉन्ग आया था। इसमें प्रभास के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आईं थी और ये एक पार्टी सॉन्ग था। बताते चलें कि ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। इससे पहले ये 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस दिन ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिसकी वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया।

साहो का गाना एन्नी सोनी रिलीज, श्रद्धा कपूर संग बॉलीवुड स्टाइल में रोमांस कर रहे हैं प्रभास…

देखिए प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का धमाकेदार ट्रेलर…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।