Saaho Movie: साहो के प्रमोशन के लिए भी प्रभास कर रहे हैं कड़ी मेहनत, 24 घंटे में करेंगे इन 3 शहरों में प्रचार

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो के प्रमोशन के लिए प्रभास और श्रद्धा कपूर  (Shraddha Kapoor) काफी भागदौड़ कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार प्रभास फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के लिए 24 घंटे में देश के तीन बढ़े शहरों में जाएंगे।

साउथ के सुपरस्टार प्रभास। (फोटो:ट्विटर)

साउथ के सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और सॉन्ग ऑडियंस के बीच पहले ही बेसब्री बढ़ा दी है। यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म मानी जा रही है। फिल्म के प्रमोशन में इसकी स्टारकास्ट कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों ने फिल्म के बारे में कई खुलासे किए और वहां काफी एन्जॉय भी किया।

साहो के प्रमोशन के लिए प्रभास और श्रद्धा कपूर  (Shraddha Kapoor) काफी भागदौड़ कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुपरस्टार प्रभास फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के लिए 24 घंटे में देश के तीन बढ़े शहरों में जाएंगे। फिल्म इस शुक्रवार यानी 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट करीब देख प्रभास ने अपने लिए इतना हैक्टिक शेड्यूल चुना है। वह एक दिन में लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर शहर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे। प्रभास (Prabhas Film) को बाहुबली सीरिज के जरिए पूरे देश में फेम मिला। बड़े बजट की तरह ही इसके मेकर्स ने बड़े पैमाने पर इसके प्रमोशन करने की प्लानिंग कर रखी है।

30 अगस्त को रिलीज होगी साहो

आपको बता दें कि साहो (Saaho Movie)में प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा अहम किरदार में हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुजीत ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले ये फिल्म  15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस दिन ‘मिशन मंगल’ और ‘बाटला हाउस’ (Batla House Movie) जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 30 अगस्त  रखी गई।

साहो ने रिलीज से पहले कमाए इतने करोड़ रुपए, तोड़ दिए कई फिल्मों के रिकॉर्ड

यहां देखिए, फिल्म साहो का दमदार ट्रेलर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।