Saaho Movie Teaser: प्रभास-श्रद्धा कपूर की ‘साहो’ का टीजर लॉन्च, हो सकती है साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 'साहो' (Saaho Teaser) का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज हो गया है। टीजर देखिए और जानिए कि क्यों मेकर्स इसे बता रहे हैं भारत की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म।

'साहो' फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

साउथ के सुपरस्टार ‘बाहुबली’ प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘साहो’ (Saaho Teaser) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। टीजर देखकर जरूर जान पड़ रहा है कि इस एक्शन पैक्ड फिल्म में दर्शकों को प्रभास और श्रद्धा का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। मेकर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी।

‘साहो’ फिल्म (Saaho Movie Release Date) का टीजर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी लॉन्च हुआ है। हिंदी टीजर श्रद्धा कपूर की दिलकश आवाज के साथ शुरू हो रहा है। जिसके बाद 1 मिनट 39 सेकेंड का यह टीजर आप बगैर पलकें झपकाए देखने पर मजबूर हो जाते हैं। फिल्म के स्टंट आपको किसी हॉलीवुड एक्शन फिल्म की याद दिला सकते हैं।

देखिए ‘साहो’ फिल्म का टीजर…

फिल्म के एक सीन में प्रभास (Prabhas Saaho Movie) का बाइक चलाना आपको हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के हीरो टॉम क्रूज की यादों को ताजा कर देगा। टीजर में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, अरुण विजय और महेश मांजरेकर भी अहम किरदारों में नजर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है। वही फिल्म के लेखक भी हैं। वमसी और प्रमोद फिल्म के निर्माता हैं।

कुछ देर पहले लॉन्च किए गए ‘साहो’ फिल्म (Saaho Rlease Date) के टीजर को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। बताते चलें कि यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। कई देशों में इस फिल्म की शूटिंग की गई है। प्रभास के फैंस इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। करीब दो साल बाद प्रभास की कोई फिल्म रिलीज होगी। उनकी आखिरी फिल्म ‘बाहुबली 2’ साल 2017 में रिलीज हुई थी।

बाहुबली प्रभास ने कुछ ऐसे पूरा किया अपना वादा

वीडियो में देखिए फोटो क्लिक कराने के बाद प्रभास की फैन ने उनके साथ क्या किया…?

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।