‘हिंदी मीडियम’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली एक्ट्रेस सबा कमर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक टीवी शो के दौरान वो एक पाकिस्तानी होने के दर्द को बयाँ कर रही हैं| हाल में ही पाकिस्तान में एक छोटी सी बच्ची का रेप हुआ है जिस बारे में बताते हुए उनके आँखों में आंसू आ गए| साथ ही साथ उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि कैसे एक पाकिस्तानी होने की वजह से दुनियाभर में उनकी चेकिंग होती है और उन्हें रोक के रक्खा जाता है| यही नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी होने की वजह से कई बार उन्हें अपमानित होना पड़ता है|
पाकिस्तान के एक टीवी शो के दौरान सबा क़मर ने अपनी बात को खुलकर सभी के सामने रक्खा और कहा कि पाक सरजमीं के जिसके हम नारे लगाते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद… पाकिस्तान ये तो पाकिस्तान वो… लेकिन जब हम बाहर जाते हैं तो जिस तरह हमारी चेकिंग होती है यहाँ वहां ऐसे देखा जाता है जिसका मैं जिक्र भी नहीं कर सकती| मुझे अपने आप में इतना अपमानित महसूस होता है|
इसबात को कहते हुए सबा ने कहा ” मुझे याद है जब मैं अपनी शूटिंग के लिए तिब्लिसी गई थी तो एयरपोर्ट पर मेरे साथ जो इंडियन क्रू थे सब निकल गए थे लेकिन मुझे रोक लिया गया| मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया क्योंकि मैं पाकिस्तान से हूं|उस दिन मुझे एहसास हुआ कि क्या ये इज्जत है हमारी| क्या ये हमारी पोजिशन है| कहां स्टैंड करते हैं हम|
यहाँ देखिये सबा कमर के इंटरव्यू का एक हिस्सा जहाँ उन्होंने अपनी बात को साफ़-साफ़ सभी के सामने रक्खा है-