Sacred Games 2: ट्रेलर पर बने मीम वायरल, ‘गुरुजी’ पंकज त्रिपाठी के अंदाज में यूजर्स बोले- बलिदान देना होगा

सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस बार इसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ-साथ कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी भी दिखेंगे।

'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। (फोटो- ट्विटर)

नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का अगला पार्ट यानी सेक्रेड गेम्स 2 (Sacred Games 2) का दमदार ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। 2 मिनट 10 सेकेंड का ट्रेलर देख साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार दर्शकों को दोगुना मजा आने वाला है। ट्रेलर में गुरुजी यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का डायलॉग ‘बलिदान देना होगा’ मस्तीखोरों के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है। इसपर खूब मीम वायरल हो रहे हैं।

‘बलिदान देना होगा’ यह तीन शब्द इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं। फेसबुक, ट्विटर व तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसपर बने मीम तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस डायलॉग को बोलते समय पंकज त्रिपाठी ने भी नहीं सोचा होगा कि सीरीज के रिलीज होने से पहले उनके इन तीन शब्दों का सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह से फायदा उठाएंगे।

देखिए ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का ट्रेलर…

बहरहाल आपको बता दें कि इस बार यह वेब सीरीज इंटरनेशनल हो चली है। सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी वाला अधिकांश हिस्सा केन्या और साउथ अफ्रीका में शूट किया गया है। सीरीज की कहानी का कुछ हिस्सा फ्लैशबैक में चलेगा। मसलन गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) जोकि सीरीज के पहले भाग में मारा जा चुका है, वह विदेश में क्या कर रहा होता है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ इस बार दो नए कलाकार कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) भी सेक्रेड गेम्स 2 का हिस्सा बने हैं। नई सीरीज में पुराने किरदार जतिन सरना (बंटी), शालिनी वत्स (कांता बाई) और आमिर बशीर (इंस्पेक्टर माजिद अली खान) भी दिखाई देंगे। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त से स्ट्रीम होगी। फिलहाल आप एन्जॉय कीजिए ‘गुरुजी’ के डायलॉग ‘बलिदान देना होगा’ पर बने यह मजेदार मीम…

सेक्रेड गेम्स 3 के ऑडिशन के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ ऐसे किया लोगों को अलर्ट

यहां देखिए सैफ अली खान से जुड़ा हुआ वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।