Sacred Games 2: दर्शकों को पसंद नहीं आया सेक्रेड गेम्स 2, ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कर डाला रिव्यू

नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर इसका रिव्यू कर डाला है।

'सेक्रेड गेम्स' नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में गिनी जाती है। (फोटो- ट्विटर)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन का दर्शकों को पिछले एक साल से इंतजार था। बीती 15 अगस्त को यह इंतजार खत्म हुआ और सीरीज के दूसरे सीजन ‘सेक्रेड गेम्स 2’ (Sacred Games 2) की स्ट्रीमिंग शुरू हो गई। यह सीरीज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। सीरीज के स्ट्रीम होते ही तमाम मीम वायरल होने लगे। ट्विटर यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू तक कर डाला है।

कई यूजर्स ने ‘सेक्रेड गेम्स’ के ‘सर्वशक्तिमान’ किरदार गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के मुंबई से मोंबासा तक पहुंचने के सफर पर नाराजगी जाहिर की है। कुछ लोगों को सीरीज का प्लॉट अलग दिशा में जाता हुआ नजर आया, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि ज्यादा सस्पेंस व घुमावदार बनाने के चक्कर में मेकर्स ने कहानी को लंबा खींच दिया है। दूसरे सीजन में पहले सीजन के मुकाबले थ्रिलिंग एलिमेंट मिसिंग नजर आया।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस ने जताई नाराजगी

‘सेक्रेड गेम्स’ में गणेश गायतोंडे के किरदार को पसंद करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस ने इस बार किरदार को एक दायरे तक सीमित किए जाने पर नाराजगी जताई। यूजर्स को इतने पॉवरफुल कैरेक्टर का सरकारी एजेंट बनना कुछ खास पसंद नहीं आया। हालांकि कुछ यूजर्स ने नवाजुद्दीन, सैफ अली खान और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को काफी सराहा। अभिनेत्री अमृता सुभाष (सीरीज में किरदार का नाम कुसुम देवी यादव) ने अदाकारी से अपनी अलग पहचान बनाई है।

अनुराग कश्यप-नीरज घेवान ने किया है सेक्रेड गेम्स 2 का निर्देशन

‘सेक्रेड गेम्स 2’ का निर्देशन अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने किया है। सीरीज के दूसरे सीजन में रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला और जतिन सरना भी अहम किरदारों में हैं। यह सीरीज विक्रम चंद्रा की मशहूर किताब ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। नीचे देखिए ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का ट्विटर यूजर्स द्वारा किया गया रिव्यू…

सेक्रेड गेम्स 3 के ऑडिशन के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर ने कुछ ऐसे किया लोगों को अलर्ट

यहां देखिए ‘सेक्रेड गेम्स 2’ का ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।