स्टाइल (Style Film) फिल्म के एक्टर साहिल खान (Sahil Khan Case) ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation Case) दायर कराया है। एक्टर साहिल खान ने उन पर कथित रूप से अश्लील कमेंट्स के साथ फेक तस्वीरें सोशल मीडिया ( पर शेयर करने का आरोप लगाया है। गोरेगांव पुलिस ने तीनों इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक्टर ने गुरुवार को इस मामले में पुलिस को जानकारी दी थी।
दरअसल मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक, साहिल ने शिकायत की कि जाबिर अहमद, जे के पीटर और करणधीर ने बेहद ही गंदे कैप्शन के साथ उनकी फेक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। एक्टर की फोटो 23 मई से छह जून के बीच में तीनों ने पोस्ट की थी।
पहले एक महिला ने साहिल की आपत्तिजनक फोटो गंदे कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। ऐसे ही काम एक दूसरी महिला ने भी किया। इतना ही नहीं एक आदमी ने भी साहिल की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। हद तो तब हो गई जब उस आदमी ने कैप्शन के तौर पर लिखा कि खान वेश्यावृत्ति में शामिल हैं।
यहां देखिए साहिल खान का पोस्ट
शिकायत दर्ज करने की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। इसके साथ ही एक्टर ने कहा,’ तीनों लोगों ने मेरे खिलाफ कई आपत्तिजनक कमेंट किए थे। शुरूआत में तो मैंने ये सोचकर इसे नजरअंदाज कर दिया कि ये एक या दो दिन में बंद हो जाएगा। हालांकि, गालियां कई दिनों तक जारी रहीं। ऐसे में मैंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह इसकी चांज कर रहे हैं और अकाउंट होल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।