सारा अली खान का नाम आया मोस्ट सर्च गूगल पर्सनालिटी 2019 में, लेकिन भारत में बल्कि इस देश में, पढ़े रिपोर्ट

गूगल इंडिया (Googl India) ने बुधवार के दिन मोस्ट सर्च पर्सनालिटी 2019 की सूची हैं, जिसमें इंडियन लिस्ट लिस्ट सबसे पहला नाम अभिनन्दन वर्तमान (Abhinandan Varthaman), लता मंगेशकर (Lata Mageshkar), तारा सुतरिया (Tara Sutaria), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रानू मंडल (Ranu Mondal)

  |     |     |     |   Updated 
सारा अली खान का नाम आया मोस्ट सर्च गूगल पर्सनालिटी 2019 में, लेकिन भारत में बल्कि इस देश में, पढ़े रिपोर्ट
सारा अली खान की तस्वीर (फोटो:इंस्टाग्राम)

गूगल इंडिया (Google India) ने बुधवार के दिन मोस्ट सर्च पर्सनालिटी 2019 की सूची हैं, जिसमें इंडियन लिस्ट लिस्ट सबसे पहला नाम अभिनन्दन वर्तमान (Abhinandan Varthaman), लता मंगेशकर (Lata Mageshkar), तारा सुतरिया (Tara Sutaria), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रानू मंडल (Ranu Mondal), कोएना मित्रा (Koena Mitra) और सिद्धार्थ शुक्ल (Siddharth Shukla) का नाम है। वहीं फिल्में जो टॉप मोस्ट सच लिस्ट हैं- कबीर सिंह, गली बॉय, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, अवेंजर्स: एंडगेम और कप्तान मार्वल।

अगर हम पाकिस्तान लिस्ट की बात करे तो, थोड़ा चौकाने वाले नाम है। जी हाँ, पाकिस्तान के लिस्ट में छटवें स्थान पर है सौफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का नाम। सही सुना आपने। सारा ने केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वह रणवीर सिंह के अ पोजिट सिम्बा में नज़र आई थीं।

सारा के वर्कफ्रंट की बात करे तो इम्तिआज़ अली की फिल्म जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है, अपोजिट कार्तिक आर्यन के दिखेंगी और वरुण धवन के साथ कुली नं 1 में मुख्य किरदार में नज़र आयेंगी।

हालाँकि की पाकिस्तान में इंडियन फिल्म बेन है लेकिन कबीर सिंह और गुल्ली बॉय पाकिस्तान के मोस्ट लीस्ट में नाम दर्ज़ हैं। साथ ही बिग बॉस 13, मोटू पतलू भी पाकिस्तान के लिस्ट में हैं।

सारा अली खान की FAT to FIT जर्नी!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply