सैफ अली खान 25 साल बाद ला रहे हैं अपना आइकोनिक गाना ‘ओले-ओले’ फिल्म जवानी जानेमन में, पढ़े पूरी रिपोर्ट

जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) में सैफ अली खान एक आइकोनिक गाना 'ओले-ओले' (Ole Ole) रीक्रिएट किया जायेगा। आपको बता दें, 90 दशक में यह गाना बहुत प्रसिद्ध था। यह गाना फिल्म दिललगी से हैं और इस गाने में सैफ का डांस भी बहुत पसंद किया गया था।

सैफ अली खान की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तानाजी (Tanhaji) में उदयभान सिंह राठौड़ का किरदार निभाने वाले हैं। सैफ के इस किरदार और उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस बीच सैफ की दूसरी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (Jawaani Jaaneman) की रिलीज़ की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

खबर के मुताबिक, जवानी जानेमन में सैफ अली खान एक आइकोनिक गाना ‘ओले-ओले’ (Ole Ole) रीक्रिएट किया जायेगा। आपको बता दें, 90 दशक में यह गाना बहुत प्रसिद्ध था। यह गाना फिल्म दिललगी से हैं और इस गाने में सैफ का डांस भी बहुत पसंद किया गया था।

‘ओले ओले’ गाने को मशहूर कंपोजर तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। इस फिल्म में सैफ के साथ तब्बू नजर आएंगी और इससे पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

कुछ दिन पहल, ‘जवानी जानेमन’ का पोस्टर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं।