सैफ अली खान ने कहा-‘फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे अभिनेताओं को अवसर नहीं मिलते, विशेषाधिकार लोगों को ही मिलते है!’

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुद को प्रिवलेज्ड होने की बात माना है। उन्होंने बॉलीवुड की कई सच बातों का भी उजाकर किया है जहां उन्होंने कहा हैं कि कई बार अच्छे अभिनेताओं को अवसर नहीं दिए जाते है।

सैफ अली खान की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

Bollywood Nepotism: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस स्टार किड्स और उन्हें लॉन्च करने वाले लोगों को लताड़ लगाई जा रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने खुद को प्रिवलेज्ड होने की बात को माना है। उन्होंने बॉलीवुड की कई सच बातों का भी उजाकर किया है जहां उन्होंने कहा हैं कि कई बार अच्छे अभिनेताओं को अवसर नहीं दिए जाते है।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में इतने साल बिताने के बावजूद, दमदार पहचान बनाने में असफल रहे। 2006 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में उन्होंने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें काफी सहराया भी गया था। सैफ ने विशाल भारद्वाज से ‘खान साहब’ जैसे कॉम्प्लिमेंट पर कहा कि यह स्पेशल था, क्योंकि वह पहले नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने कहा कि “भारत में बहुत होता है कि अच्छे अभिनेता को अवसर नहीं मिलते हैं जैसे कभी-कभी कुछ विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को मिलते हैं।”

हाल ही में इंटरव्यू में जब सैफ से पूछा गया कि कैसे काम के पहले दिन कलाकारों और क्रू ने उन्हें ‘खान साहब’ कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया था? इस पर सैफ ने कहा कि “मैं जिस तरह का व्यक्ति हूं और मैंने जो फिल्में की हैं उससे फर्क पड़ता है। इसके अलावा प्रिवलेज का अहसास और प्रिवलेज की कमी जैसे मुद्दे भी हैं। कई लोग कठिन रास्ते से होकर आते हैं जबकि कुछ आसान तरीके से आते हैं। यह हमेशा से अंडरकरंट होता है। खासकर, उस तरह के कुछ कलाकारों के साथ जो एनएसडी और फिल्म इंस्टीट्यूट से आते हैं।”

सुशांत सिंह राजपूत की याद में रविवार को परिवार ने पटना के घर में रखा शोक सभा, वीडियो देख भावुक हुए लोग

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) का देहांत 14 जून मुंबई में हुआ था। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वीले पार्ले में किया गया। और श्राद्धक्रम उनके घर पटना में होगा।

VIDEO: सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी, कहा-‘मुझसे पंगा मत लेना वरना मरीना कुंवर का वीडियो…’

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: