पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाई गईं उज्मा अहमद पर बनेगी फिल्म, सैफ अली खान निभाएंगे ये दमदार रोल

भारतीय नागरिक उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह (JP Singh) का किरदार निभाएंगे।

  |     |     |     |   Published 
पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाई गईं उज्मा अहमद पर बनेगी फिल्म, सैफ अली खान निभाएंगे ये दमदार रोल
सैफ अली खान की तस्वीर (फोटो- ट्विटर)

दिल्ली की रहने वालीं उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाकर भारत लाया गया था। अब उनपर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। मशहूर लेखक रितेश शाह उज्मा की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हामी भर दी है। फिल्म में वह पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह (JP Singh) के किरदार में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के मेकर्स समीर दीक्षित, गिरीश जौहर और जतिश वर्मा ने सैफ अली खान को पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के पूर्व उपायुक्त जेपी सिंह का रोल ऑफर किया था। सैफ को फिल्म की स्क्रिप्ट और अपना रोल काफी पसंद आया और उन्होंने फौरन फिल्म के लिए हामी भर दी। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर करेंगे। शिवम ने ही अक्षय कुमार-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘नाम शबाना’ का निर्देशन किया था।

बताया जा रहा है कि उज्मा अहमद पर बनने वाली फिल्म अगले साल फरवरी-मार्च में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म में सैफ अली खान का लुक काफी अलग होगा। मेकर्स इस समय उज्मा का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म में उज्मा के लिए रोल के लिए मेकर्स बॉलीवुड की किसी ए-ग्रेड एक्ट्रेस के नाम पर विचार कर रहे हैं। मेकर्स जल्द अभिनेत्री के नाम का खुलासा करेंगे।

गौरतलब है कि उज्मा अहमद मलेशिया में रहती थीं। वहां उन्हें एक पाकिस्तानी ड्राइवर से प्यार हो गया था। ड्राइवर मलेशिया से पाकिस्तान लौट आया था। उज्मा उसकी तलाश में पाकिस्तान तक पहुंच गई थीं। यहां खैबर पख्तूनख्वा पहुंचकर उन्हें पता चला था कि वह जिससे प्यार करती हैं वह पहले से ही शादीशुदा है। उज्मा को उससे जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें वहां गन पॉइंट पर रखा गया था।

साल 2017 में उज्मा अहमद ने किसी तरह तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने उज्मा को भारत लाने का प्लान बनाया और फिर 25 मई, 2017 को उज्मा को सही सलामत भारत लाया गया था। उज्मा को भारत लाने में जेपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वजह से टली ‘सेक्रेड गेम्स 2 की रिलीज डेट?

वीडियो में देखिए तैमूर अली खान को कैस प्यार कर रहे हैं सैफ अली खान…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply