Salaam Venky Twitter Review: काजोल (Kajol) बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वो इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म सलाम वेंकी आज यानी 9 दिसंबर 2022 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आमिर खान और विशाल जेठवा है. विशाल, काजोल के बेटे के किरदार में है और ये मूवी काफी इमोशनल है. इस फिल्म का निर्देशन रेवती द्वारा किया गया है.
फिल्म सलाम वेंकी के ट्विटर रिव्यू
वहीं अब सोशल मीडिया पर फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky Twitter Review) को लेकर तरह-तरह के रिव्यू सामने आ रहे हैं. फैंस फिल्म के रिव्यू ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में काजोल की अदाकारी को हमेशा की तरह काफी पसंद किया गया है. फिल्म की कहानी देख फैंस इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें
देखे ट्विटर रिव्यू
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल की तारीफ की है. अजय ने एक्ट्रेस की फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘सलाम वेंकी ने मुझे इमोशनल कर दिया है. ये स्पेशल है. पूरी टीम शाईन कर रही है, स्पेशली रेवती और विशाल जेठवा. पूरी कास्ट और क्रू को मेरी शुभकामनाएं’. यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग
फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की कहानी
बता दें, फिल्म ‘सलाम वेंकी’ श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर बनी है. यह किताब दुलर्भ बीमारी से जूझ रहे युवा शतरंज खिलाड़ी वेंकटेश और उसकी मां के संघर्ष पर आधारित है. वेंकटेश की दिसंबर, 2004 में हैदराबाद में मृत्यु हो गई थी. जब वह अपने जीवन के अंतिम चरण में थे, तब उनकी मां ने यूथेनेशिया (इच्छा मृत्यु) के लिए हैदराबाद उच्च न्यायालय में अपील की ताकि वह अपने बेटे के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को जरूरतमंद लोगों को दान करने की अंतिम इच्छा को पूरा कर सके. फिल्म की कहानी भी इसी पहलू के आसपास है.
यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: