Salman Khan: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान ने ली बुलेट प्रूफ गाड़ी!

सलमान खान भी हर तरह से सतर्क नज़र आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने लिए गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. एक्टर ने पिछले सप्ताह ही मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर के ऑफिस में मुलाकात की थी इसके साथ ही सलमान खान ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर के

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. वह अकसर सुर्खियों में रहती हैं. बीते महीने जून में खबरें थी की सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला था. यह पत्र उन्हें तब मिला जब वह रोजाना की तरह अपनी मॉर्निंग वॉक पर लिए निकले थे. सलीम खान को इस पत्र के मिला के बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वही धमकी देने वाले शख़्स की पहचान कर ली गई है. शख़्स की पहचान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्रम बरार के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने सलमान और उनके परिवार के लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

Salman Khan

गन लाइसेंस के लिए किया था अप्लाई

अब सलमान खान भी हर तरह से सतर्क नज़र आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने लिए गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. एक्टर ने पिछले सप्ताह ही मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर के ऑफिस में मुलाकात की थी इसके साथ ही सलमान खान ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस से बाहर निकलते नज़र आए थे. सलमान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए वेपन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है.

अब कार को किया अपग्रेड

इसके बाद अब खबरें है कि सलमान खान ने अपनी कार को बुलेटप्रूफ में अपग्रेड कर लिया है. वह अब लैंड क्रूजर से चलेंगे. जिसमें बुलेटप्रूफ और आर्मर हैं. हालांकि. ये लैंड क्रूजर का नया वर्जन नहीं हैं. हाल ही में सलमान खान को अपने घर के ड्राइववे से आते हुआ देखा गया था.

Salman Khan

इस वज़ह से दि है धमकी

बता दें की सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 5 जून को धमकी भरा लेटर मिला था. ये लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में सलीम खान को गार्ड वॉक करते हुए मिल था. इस धमकी भरा लेटर में लिखा था कि-उनका सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दिया जाएगा. इससे कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. कहा जा रहा था कि साल 1998 में राजस्थान में काला हिरण शिकार मामले में सलमान पर आरोप लगने के बाद से बी लॉरेंस बिश्नोई ने उनको मारने की क़सम खाई थी.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

 

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं