Bharat Movie: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, अपने नाम ये रिकॉर्ड कराया दर्ज

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'भारत (Bharat Movie)' कल रिलीज हो चुकी है। अपने ओपनिंग डे पर पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है।

सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी ( फोटो ; इंस्टाग्राम )

सलमान खान(Salman Khan) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘भारत(Bharat Movie)’ कल रिलीज हो चुकी है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अपने पहले ही दिन इस फिल्म ने बम्पर कमाई करते हुए लगभग 42 करोड़ कमाए हैं। अपने ओपनिंग डे पर पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में पहला स्थान आमिर खान(Aamir Khan) की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का है।

सलमान खान (Salman Khan Movies) की ये पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसे इस तरह की ओपनिंग मिली है। इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने पहले दिन जमकर कमाई की थी। इसे भी अली अब्बास जफर(Ali Abbas Zaffar) ने ही निर्देशित किया था। इसमें भी उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आईं थी। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ ने भी अपने पहले दिन 36 करोड़ की कमाई कर ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर फिल्म ने ऐसे ही कमाई की तो ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

गौरतलब हो कि ‘भारत‘ फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन ही तमिलरॉकर्स(TamilRockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है। हालांकि, इससे पहले भी ‘लुका-छुपी’ समेत कई ऐसी फिल्में अपने रिलीज के ठीक बाद लीक होने के बावजूद भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और कमाई के रिकॉर्ड कायम किए थे। आपको बता दें कि इसमें सलमान खान का जवानी से लेकर बुढ़ापे तक, कई किरदार देखने मिलेंगे। इस के निर्माता अतुल अग्निहोत्री हैं। क्या आपने ये फिल्म देखी? अगर हां, तो कमेंट करके हमें बताएं आपको मूवी कैसी लगी?

जानिए अगर इस फिल्म का नाम ‘भारत’ नहीं होता तो क्या होता….

वीडियो में देखिए फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान ने कौन-सा अपना वादा तोड़ दिया…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।