बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर काले साए का खतरा मंडरा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है ये काला साया जिसने सलमान जैसे दंबग सुपरस्टार को घेरा हुआ है, और यह साया आज से नहीं बल्कि 1998 से सलमान का पीछा कर रहा है। बता दे कि, अभिनेता सलमान खान एवं अन्य फिल्मी सितारों से जुड़े बहुचर्चित काला हिरण शिकार प्रकरण में आखिरकार अब फैसले का समय आ गया है। जोधपुर की कोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले पर फैसला सुनाने के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। करीब बीस साल से जारी इस मामले में सलमान, सैफ अली खान, तब्बू व सोनाली बेंद्रे को जेल होगी या राहत मिलेगी, फैसले में सामने आ जाएगा। मामले में लगी धाराओं में अधिकतम छह साल की सजा का प्रावधान है।
काला हिरण मामले पर फैसले का इंतज़ार
जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत काला हिरण का शिकार करने पर सात साल के अधिकतम कारावास की सजा का प्रावधान है। सलमान का केस 20 साल पुराना है, ऐसे में इन्हें 6 साल के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। उनके साथी आरोपियों पर भी यही कानून लागू होगा। बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। सलमान के कमरे से पुलिस ने 22 सितंबर, 1998 को रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी। वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर, 1998 को सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर के मुताबिक, सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की दरमियानी रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था।