अब सलमान खान भी करेंगे वेब सीरीज में डेब्यू, हॉटस्टार खर्च करने जा रहा है 120 करोड़ रुपये

वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, ऑल्ट बालाजी को टक्कर देने के लिए अब हॉटस्टार भी ओरिजिनल कंटेंट तैयार करेगा। कंपनी इसके लिए 120 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हॉटस्टार की वेब सीरीज में सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे।

अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी वेब सीरीज में डेब्यू करेंगे।

सिनेमा की एक अलग दुनिया होती है, लेकिन इस समय बड़े पर्दे की इस दुनिया को जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उसका नाम है वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप. नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5, ऑल्ट बालाजी जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के बीच दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट देने की होड़ सी मची है। इसी कड़ी में अब हॉटस्टार ने भी दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। हॉटस्टार अपने प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट देने के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। हॉटस्टार की इस पहल में जो सबसे बड़ा नाम सामने आ रहा है वह है सलमान खान (Salman Khan) का।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर इसे ‘हॉटस्टार स्पेशल’ नाम दिया जाएगा। स्टार इंडिया ने जिन लोगों को बतौर पार्टनर अपने साथ किया है उनमें सलमान खान, सुधीर मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, शरद देवराजन, नागेश कुकूनूर, कबीर खान, शेखर कपूर, नीरज पांडे, निखिल आडवाणी, वेंकट प्रभु, रोहन सिप्पी, डेबी राव और महेश मांजरेकर, राम माधवानी, विशाल फुरिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इस बारे में बताया कि 80 फीसदी लोग हॉटस्टार पर ड्रामा और फिल्मों के लिए आते हैं। वहीं 20 फीसदी लोग खेल से जुड़ा कंटेंट देखने के लिए हॉटस्टार पर आते हैं। 2-3 साल पहले तक टीवी, मोबाइल, थिएटर सब मिलाकर करीब 200 मिलियन स्क्रीन्स पर मनोरंजन परोसा जाता था। आज इसकी संख्या 600 मिलियन पार कर चुकी है। आज हर मोबाइल पर वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स के जरिए ओरिजिनल कंटेंट परोसा जा रहा है।

संजय गुप्ता ने आगे कहा कि दर्शकों की इसी मांग को देखते हुए हॉटस्टार ने भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट देने का फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने इसमें निवेश के बारे में खुलकर नहीं बताया, लेकिन कहा जा रहा है कि शुरूआती समय में 120 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इसे शुरू किया जाएगा। अगर यह सफल होता है और डिमांड बढ़ती है तो इसका बजट 50 करोड़ रुपये बढ़ाया जा सकता है।

देखें सलमान खान की तस्वीरें और वीडियो…

देखें ये वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।