सलमान खान के डुप्लीकेट आजम अंसारी को शर्टलेस होना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR …

खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का डुप्लीकेट बताने वाले आजम अंसारी (Azam Ansari) ने हाल ही में सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'तेरे नाम हमने किया है' पर रील बनाना भारी पड़ गया.

सलमान खान (Salman Khan) के डुप्लीकेट आजम अंसारी (Azam Ansari) एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गए हैं. इस बार लखनऊ के रहने वाले आजम अंसारी पर जीआरपी लखनऊ ने रेलवे एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है. हाल ही में आजम अंसारी (Azam Ansari) को लखनऊ में स्थित घंटाघर के पास रील बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि एक बार फिर आजम ने कुछ ऐसा ही किया है. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

शर्ट लेस होना पड़ा भारी :

खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का डुप्लीकेट बताने वाले आजम अंसारी (Azam Ansari) ने हाल ही में सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के गाने ‘तेरे नाम हमने किया है’ पर रील बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. इस रील में वो ट्रैक पर बिना शर्ट पहने लेटे और चलते नजर आए. देखते ही देखते ये रील सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो गई. उसके बाद आजम अंसारी (Azam Ali Ansari) का शर्ट लेस हो कर रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाना भारी पड़ गया. इस बात की जानकारी मिलते ही लखनऊ सिटी आरपीएफ हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आजम अंसारी (Azam Ansari) के खिलाफ कानूनी रूप से रेलवे में घुसने, शराब पीने और ट्रेन में धूम्रपान करने का मामला दर्ज किया गया है.
https://www.instagram.com/reel/ChengPolcGS/?utm_source=ig_web_copy_link

इससे पहले हुए गिरफ्तार :

ये पहला मामला नहीं है जब आजम अंसारी (Azam Ali Ansari) की शिकायत दज की गई हो. इससे पहले 08 मई को ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उस समय लखनऊ के घंटाघर चौराहे के बीच में आजम अंसारी (Azam Ali Ansari) बिना शर्ट पहने रील बना रहे थे, जिससे काफी ट्रैफिक जाम लग गया. इसके बाद कुछ यात्रियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी को हिरासत में ले लिया.

 

यह भी पढ़ें:  ऋत्विक धनजानी ने आशा नेगी के लिए शेयर किया ये खूबसूरत पोस्ट, कैप्शन में लिखा- ‘ढेर सारा प्यार नेगी…’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.