बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के लिए भी जाने जाते हैं। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि सलमान खान अपनी हर फिल्म ईद जैसे खास मौके पर रिलीज करते हैं। वहीं फैंस भी उनकी फिल्म रेस ३ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
रेस 3’ की शूटिंग के दौरान ही सलमान को काला हिरण मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में सलमान खान को दोषी भी करार दिया गया था साथ ही उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि दो दिन तक जेल में रहने के बाद सलमान खान बेल पर छूट गए। जेल से बाहर आने के बाद सलमान खान ने इसी फिल्म की शूटिंग की है। फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान के फैंस को काफी झटका लगा था इसलिए उनके लिए भाईजान की ये फिल्म काफी स्पेशल होने वाली है।
रेस’ फेन्चाइजी की अब तक रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो काफी बेहतरीन रहा है। 84 करोड़ की बजट में बनी ‘रेस 2’ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ (Gross 127 करोड़) की कमाई की। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 162 करोड़ कमाए।
रेस सीरीज की रिलीज हुई पिछली जो फिल्में देखने के बाद साफ है कि इन फिल्मों में रिश्ते कोई मायने नहीं रखते। किरदारों के लिए उनका लालच और पैसा ही सब कुछ होता है। लालच और पॉवर के चक्कर में ये हर रिश्ते को ताक पर रखते है और ऐसे दांव लगाते है कि देखने वाला बस देखता रह जाता है। ‘रेस 3’ की बात करें तो इस फिल्म के ट्रेलर में साफ कर दिया गया है कि सलमान खान सिंकदर के किरदार में नजर आने वाले हैं।
परिवार के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कर रहे है वहीं बॉबी का किरदार यश ये कहता हुआ दिख रहा कि हमारे बिजनेस में जितने दुश्मन कम हो बिजनेस उतना ही बढ़ता है। वहीं इस फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले की दोनों फिल्मों की तरह अब कौन सा किरदार किसकी पीठ में छुरा घोपेगा। बताया जा रहा है कि रहा है कि ‘रेस 3’ में सलमान खान के किरदार ने एक ऐसा दांव लगाया है जिसकी वजह से सारे किरदार आपस में उलझ जाएंगे।
Comments
Anonymous
superhit hai race 3