सलमान खान ने किया फिल्म दबंग 3 की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं चुलबुल पांडे

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है। कुछ देर पहले दबंग खान ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस साल दो जबरदस्त फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस साल की उनकी पहली फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और गाना ‘स्लो मोशन’ धूम मचा रहा है। कुछ देर पहले दबंग खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दूसरी फिल्म ‘दबंग 3’ की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। यानी क्रिसमस के मौके पर इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए निकलेंगे। फिल्म में सलमान और सोनाक्षी के अलावा साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप और निखिल द्विवेदी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सुदीप फिल्म में लैंड माफिया का किरदार निभाने वाले हैं।

सलमान खान ने बताई फिल्म की रिलीज की तारीख…

यह पहला मौका है जब सलमान खान और किच्चा सुदीप किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। सलमान की इस फिल्म का निर्देशन उनके साथ सुपरहिट फिल्म ‘वांटेड’ से डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू करने वाले अभिनेता, डांसर और फिल्ममेकर प्रभुदेवा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बीती 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर-महेश्वर में शुरू हुई थी। पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो चुकी है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान कई विवाद भी सामने आए। फिल्म के गाने ‘हुड़ हुड़ दबंग’ के शूट के दौरान मेकर्स पर शिवलिंग के अपमान का आरोप लगा। इसके बाद किले में शूटिंग के दौरान मेकर्स पर एक प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगा। इस मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से मेकर्स को नोटिस जारी किया गया था। फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग तैयार करने में बिजी हैं।

वीडियो में देखिए सलमान खान का लाइफ स्टाइल, उनकी गाड़ियों का कलेक्शन और टोटल नेट वर्थ…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।