बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का मोदी जी से खास कनेक्शन है| फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है| यह फिल्म 2012 में कबीर खान द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है| सलमान खान को पिछली फिल्म में एक मिशन को पूरा करते हुए दिखाया गया था और अब इस फिल्म के सिक्वल टाइगर जिंदा है में भी सलमान खान एक मिशन पर जाते हैं| फिल्म की कहानी के बारे में डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे मोदी जी इस फिल्म से जुड़े हैं|
अली की माने तो फिल्म की कहानी 2014 के बचाव बंधक अभियान से प्रेरित है जिसमें भारत ने इराक के इस्लामिक स्टेट के कबजे से 46 नर्सों को बचा कर भारत पहुंचाया गया था| उस दौरान नरेन्द्र मोदी की सरकार थी| सरकार ने इस बचाव अभियान को पूरा करने में तेजी दिखाई और नर्सों को ऐसी कठिन परिस्थिति से बचा लिया गया| फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक प्रमुख न्यूज़ एजेंसी को दिए हुए इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि हम पीएम के इस फैसले से काफी प्रभावित हुए थे|
हालाँकि फिल्म में कहीं नरेन्द्र मोदी का ज़िक्र नहीं किया गया है जिसकी वजह यह थी कि वो फिल्म का सब्जेक्ट सभी को बताना नहीं चाहते थे|
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 की बहुप्रतीक्षित फिल्म थी| दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था| अब यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है| फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में ही 114 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है| बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो क्रिसमस के दिन फिल्म ने 39 से 40 करोड़ रु. तक की कमाई कर ली है| रही बात फिल्म के अबतक टोटल कलेक्शन की तो यह अब तक मिलकर 154 करोड़ तक पहुँच गयी है|