Eid 2019: 2009 से ईद पर है सिर्फ सलमान खान का कब्जा, बस इस 1 साल रिलीज नहीं हुई थी दबंग खान की कोई फिल्म

सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस को 'भारत' के रूप में ईदी देने के लिए तैयार हैं। ईद (Eid 2019) के मौके पर 5 जून को उनकी फिल्म 'भारत' (Salman Khan Katrina Kaif Bharat Movie) रिलीज हो चुकी है।

  |     |     |     |   Published 
Eid 2019: 2009 से ईद पर है सिर्फ सलमान खान का कब्जा, बस इस 1 साल रिलीज नहीं हुई थी दबंग खान की कोई फिल्म
हर साल ईद पर छाए रहते हैं सलमान खान। (फोटो- ट्विटर)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ (Salman Khan Katrina Kaif Bharat Movie) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। ईद (Eid 2019) के मौके पर 5 जून (बुधवार) को यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। देश के ज्यादातर शहरों में ‘भारत’ (Bharat Online Tickets) के पहले दिन के सभी शो हाउसफुल हैं। पूरा बॉलीवुड ‘भारत’ के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

वैसे क्या आप जानते हैं कि साल 2009 से ईद और सलमान खान (Salman Khan Eid Movies) की फिल्मों का बड़ा ही गहरा नाता रहा है। दरअसल 2009 से सलमान अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करते आ रहे हैं, बस एक साल सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। सलमान और ईद के कॉम्बिनेशन का नतीजा बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई के तौर पर देखने को मिला है। तो चलिए अब आपको बताते हैं ईद पर रिलीज होने चुकीं दबंग खान की 10 फिल्मों के बारे में…

1- वांटेड (2009)

सलमान खान और आयशा टाकिया की फिल्म ‘वांटेड’ साल 2009 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था। यह फिल्म बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म थी। तेलुगू फिल्म ‘पोकिरी’ की हिंदी रीमेक ‘वांटेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह फिल्म कमाई के मामले में उस साल दूसरे नंबर की फिल्म थी।

2- दबंग (2010)

‘दबंग’ फिल्म से सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करवाया था। उस साल ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म में दबंग खान के फैंस को उनका चुलबुल पांडे वाला रूप बेहद पसंद आया। अभिनव कश्यप ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और सलमान के भाई अरबाज खान फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म सुपरहिट रही। इस साल इसका तीसरा सीक्वल (दबंग 3) रिलीज होगा।

3- बॉडीगार्ड (2011)

सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म थी। यह मलयालम फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की रीमेक थी। दर्शकों को सलमान और करीना की जोड़ी पसंद आई। क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग बिजनेस करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान और करीना के अलावा राज बब्बर, हेजल कीच, आदित्य पंचोली और असरानी मुख्य किरदारों में थे।

4- एक था टाइगर (2012)

सलमान खान और कैटरीना कैफ वैसे तो कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके थे, लेकिन असल मायने में इस जोड़ी को फिल्म ‘एक था टाइगर’ से दर्शकों का अप्रूवल मिला। जोड़ी और फिल्म सुपरहिट रही। ‘भाईजान’ के फैंस को ‘एक था टाइगर’ रूपी ईदी पसंद आई और उन्होंने फिल्म पर बेशुमार प्यार लुटाया। इस फिल्म ने 198.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

5- किक (2014)

साल 2013 में सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन उसके अगले साल ईद पर ‘भाईजान’ ने अपने फैंस को ‘किक’ का जो तोहफा दिया, उनके फैंस आज भी उनके इस तोहफे को नहीं भूले हैं। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किक’ में जैकलीन फर्नांडीज सलमान के अपोजिट थीं। यह फिल्म साल 2009 में आई तेलुगू फिल्म ‘किक’ की हिंदी रीमेक थी।

6- बजरंगी भाईजान (2015)

साल 2015 में ईद पर सलमान खान और करीना कपूर की जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचाया, लेकिन इस बार उनकी फिल्म में ‘मुन्नी’ का भी अहम रोल था। ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म में गूंगी पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा ने बगैर बोले सभी का दिल जीत लिया था। बेस्ट पॉप्युलर फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था।

7- सुल्तान (2016)

हर साल की तरह उस साल भी ईद सलमान खान की ही थी। 2016 में सलमान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस फिल्म में सलमान और अनुष्का ने रेसलर का किरदार निभाया था। अली अब्बास जफर ने फिल्म का निर्देशन किया था। ओपनिंग कमाई के मामले में यह अभी तक की सलमान की नंबर एक फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 37 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

8- ट्यूबलाइट (2017)

साल 2017 की ईद पर सलमान खान और सोहेल खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही। यह फिल्म 1962 के सिनो-इंडियन वॉर पर बेस्ड थी, हालांकि ईद पर रिलीज होने की वजह से फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था।

9- रेस 3 (2018)

साल 2018 की ईद भी सलमान खान के नाम रही। उस साल सलमान मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ लेकर आए थे। यह फिल्म ‘रेस’ फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म थी। इस सीरीज में सलमान की एंट्री हुई थी। एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म को क्रिटिक्स ने नकार दिया, लेकिन फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला अहम किरदारों में थे।

10- भारत (2019)

सलमान खान और ईद का जिक्र हो रहा हो तो उनकी मच अवेटेड रह चुकी फिल्म ‘भारत’ का जिक्र करना तो लाजमी है। 5 जून को उनकी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद आए थे। फिल्म में कैटरीना कैफ उनकी हिरोइन हैं और उनके अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और आसिफ शेख मुख्य किरदारों में हैं। अली अब्बास जफर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

इस एक्टर को आने वाले समय का सुपरस्टार मानते हैं सलमान खान

भारत फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं सलमान खान और कैटरीना कैफ, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply