Salman Khan: हाथों में रॉड़ लेकर 20 लड़कों ने बाइक पर किया था सलमान खान का पीछा

सलमान (Salman Khan) होटल जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकले तो 20 लड़के बाइक पर उनका पीछा करने लगे. उन लड़कों के हाथ में रॉड़ थी. वो लड़के सलमान की कार के खिड़की को भी पीट रहे थे

  |     |     |     |   Updated 
Salman Khan: हाथों में रॉड़ लेकर 20 लड़कों ने बाइक पर किया था सलमान खान का पीछा

सलमान खान (Salman Khan), यूं तो खबरों में अपनी फ़िल्मों की वज़ह से छाए रहते हैं या फिर अपनी दरियादिली के लिए. एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान अपने गुस्से और कोर्ट केस के लिए फ़ेमस हुआ करते थे लेकिन आज-कल सलमान खान किसी और वज़ह से मीडिया की हेड़लाइन बने हुए हैं. जब से पंजाबी सिंगर सिंधु मूसेवाला का मर्डर हुआ है तभी से सलमान खान भी खबरों में बने हुए है. सलमान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और अब इन सब खबरों के बीच सलमान से जुड़ा एक पुराना किस्सा फिर से चर्चा का विषय बन गया है.

सलमान खान का क्रेज़ और उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा बच्चे-बच्चे को है. हर उम्र के लोग उनके दीवाने हैं. उनकी एक झलक देखने के लिए लोग कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हैं लेकिन जब यही फैंस अपनी सीमा लांघ जाते हैं तो दिक्कत हो जाती है और ऐसा ही कुछ सलमान खान के साथ हुआ था. साल 2013 में सलमान खान हैदराबाद पहुंचे थे अपने भाई सोहेल खान का मैच देखने. बता दें, सोहेल खान उस समय सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग का हिस्सा थे.

मैच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रखा गया था जो रात 11 बजे ख़त्म हुआ. सलमान (Salman Khan) होटल जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकले तो 20 लड़के बाइक पर उनका पीछा करने लगे. उन लड़कों के हाथ में रॉड़ थी. वो लड़के सलमान की कार के खिड़की को भी पीट रहे थे. ये सीन बेहद खतरनाक था. यकीनन किसी फ़िल्म के डरावने सीन की तरह. इस हरकत से सलमान खान गुस्से से लाल हो गए क्योंकि उन लड़कों की इस हरकत से एक्सिडेंट भी हो सकता था.

खैर, ये तो हुई पूरनी बात. आज की बात करें तो जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस से गन का लाइसेन्स मिल गया है. उन्होंने अपनी कार को भी अपग्रेड करवा कर बुलेट प्रूफ कर लिया है.

यह भी पढ़ें-  Arjun Kapoor को पसंद नहीं करते Salman Khan? उनकी प्यारी बहन को दिया था धोका!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Neha Singh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply