साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मच अवेटेड फिल्म दरबार (Darbar Movie) रिलीज से पहले खासा सुर्खियों में है। फिल्म में ‘थलाइवा’ का फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुका है। गुरुवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिवील होगा। मजेदार बात यह है कि सलमान खान (Salman Khan), मोहनलाल (Mohanlal) और कमल हासन (Kamal Haasan) फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करेंगे।
दरबार फिल्म का हिंदी मोशन पोस्टर सलमान खान रिलीज करेंगे। फिल्म का मलयालम पोस्टर मोहनलाल और तमिल और तेलुगू पोस्टर को रिलीज करने की जिम्मेदारी कमल हासन को सौंपी गई है। मेकर्स की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। गुरुवार शाम 5:30 बजे इसे रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अगले साल पोंगल के अवसर पर 15 जनवरी को रिलीज होगी।
लायका प्रोडक्शंस की ओर से ये ट्वीट किए गए हैं…
Extremely happy to announce #DarbarMotionPoster HINDI will be revealed by @BeingSalmanKhan 😎 tomorrow, Nov 7th at 5:30 PM#Darbar @rajinikanth @ARMurugadoss @anirudhofficial #DarbarThiruvizha #DarbarPongal pic.twitter.com/86SO0zhTkT
— Lyca Productions (@LycaProductions) November 6, 2019
Glad to announce #DarbarMotionPoster MALAYALAM will be revealed by our beloved #Lalettan "The Complete Actor" @Mohanlal 😌 tomorrow, Nov 7th at 5:30 PM#Darbar @rajinikanth @ARMurugadoss @anirudhofficial #DarbarThiruvizha #DarbarPongal pic.twitter.com/AVZ5E3oQXa
— Lyca Productions (@LycaProductions) November 6, 2019
Proud to announce our "Ulaganayagan" Padmabhushan @ikamalhaasan 😎 will reveal the TAMIL & TELUGU version of #DarbarMotionPoster tomorrow, Nov 7th at 5:30 PM#Darbar @rajinikanth @ARMurugadoss @anirudhofficial #DarbarThiruvizha #DarbarPongal pic.twitter.com/GSrGfojAM0
— Lyca Productions (@LycaProductions) November 6, 2019
बताते चलें कि ‘दरबार’ रजनीकांत की 167वीं फिल्म होगी। फिल्म में वह पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। वह करीब 27 साल बाद बड़े पर्दे पर पुलिस की वर्दी में दिखेंगे। फिल्म में ‘थलाइवा’ मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा सुनील शेट्टी, योगी बाबू, निवेदा थॉमस और प्रतीक बब्बर भी फिल्म में मुख्य किरदारों में हैं। एआर मुरुगादास फिल्म के निर्देशक हैं और अलीराजा सुबसकरण फिल्म के निर्माता हैं।
मुंबई में शूटिंग पर हुआ था पथराव
दरबार फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में हुई है। इसी साल मई में मुंबई के एक कॉलेज में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ छात्रों ने कास्ट और क्रू पर पथराव कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। फिलहाल रजनीकांत और नयनतारा के फैंस उनकी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रजनीकांत की फिल्म दरबार में खलनायक होंगे प्रतीक बब्बर, बोले- 2019 मेरे लिए बहुत अच्छा साल
काला फिल्म में रजनीकांत के सुपरहिट डायलॉग्स, देखिए वीडियो…